बाड़मेर. एसीबी की टीम में बाड़मेर में बड़ी कार्रवाई करते हुए उप निवेशक विभाग बीकानेर के रिटायर्ड एडिशनल कमिश्नर पेमाराम को रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम बाड़मेर में पिछले कई घंटों से इस कार्रवाई को अंजाम दे रही है. जिसमें एसीबी की टीम को कमिश्नर के घर से 2 लाख 60 हजार नकदी. तीन अलग-अलग भूखंड और एक प्लॉट के कागजात मिले हैं. एसीबी टीम की कार्रवाई अब भी जारी है.
जानकारी के अनुसार रिटायर्ड एडिशनल कमिश्नर ने जैसलमेर नेहर क्षेत्र में जमीन आवंटन के मामले में दलाल नजीर खान के मार्फत 5 लाख रुपए की रिश्वत ली थी. जिसके बाद बीकानेर एसीबी की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बाड़मेर के महावीर नगर स्थित निवास रिटायर्ड एडिशनल कमिश्नर पेमाराम परिहार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.
ये पढ़ें: लव जिहाद: CM गहलोत का बयान दुर्भाग्यपूर्ण और वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित है: राजेंद्र राठौड़
वहीं प्रेमाराम के घर से 2 लाख 60 हज़ार की नकदी के साथ तीन अलग-अलग भूखंड वह एक प्लॉट के कागजात बरामद किए हैं. एसीबी की अलग-अलग टीमों द्वारा द्वारा रिटायर्ड एडिशनल कमिश्नर प्रेमाराम के जयपुर जोधपुर निवास व जालौर फॉर्म हाउस पर कार्यवाही की जा रही है. बता दें कि बाड़मेर में बीकानेर एसीबी की टीम के द्वारा बाड़मेर में कार्रवाई जारी है.