बाड़मेर. राजस्थान में जहां एक तरफ रीट परीक्षा में धांधली को को लेकर मामले सामने आ रहे हैं. दूसरी ओर अभ्यर्थी रीट के पद बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इसी को लेकर शुक्रवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी के बाड़मेर आवास पर रीट अभ्यार्थी धरने पर बैठ गए.
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को लगाया फोन : हेमाराम के घर के बाहर बैठे अभ्यार्थियों ने मांग करते हुए कहा कि रीट के पद 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किए जाएं. इस मांग को लेकर अभ्यार्थियों ने जबरदस्त तरीके से नारेबाजी की. उन्होंने हेमाराम चौधरी से यह मांग की कि उनकी इस बात को अभी मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री तक पहुंचाई जाए. जिसके बाद हेमाराम चौधरी ने इस पूरे मामले को लेकर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को फोन किया (Hemaram Called BD Kalla for REET) और अवगत करवाया कि रीट अभ्यार्थी उनके घर पर धरने पर बैठ गए हैं.
उन्होंने कहा कि रीट अभ्यार्थी पिछले लंबे समय से पदों को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में इनकी इस मांग को पूरा किया जाए. उन्होंने बीडी कल्ला से कहा कि रीट के पद बढ़ाने को लेकर जहां भी बात करनी है, मैं आपके साथ बात करूंगा. अभ्यार्थियों ने उनकी मांग को लेकर पैरवी करने के आश्वासन के बाद अभ्यर्थियों ने अपना धरना समाप्त किया.
50 हजार किए जाएं पद : रीट अभ्यर्थियों ने कहा कि हम पिछले लंबे समय से पदों को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. 30 हजार से पद बढ़ाकर 50 हजार किए जाएं और जिस तरह से पेपर लीक मामले में सरकार को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
हेमाराम चौधरी ने कहा कि अभ्यर्थी रीट के पद बढ़ाने की मांग लेकर यहां आए थे, मैंने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से भी बात की है. अगले कुछ दिनों में जयपुर जाकर भी इस मांग को लेकर पैरवी करूंगा. जिस तरह से पेपर लीक के मामले सामने आ रहे हैं, उसके लिए ऐसा कानून बनाया जाए जिससे पेपर लीक करने वाले कभी जेल से बाहर ना आ सकें.