ETV Bharat / state

दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाने का मामला, पीड़ित परिवार से मिले सतीश पूनिया, कहा- घटना का दोषी केवल प्रदेश का मुख्यमंत्री

author img

By

Published : Apr 9, 2023, 5:54 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 6:40 PM IST

बाड़मेर जिले में दुष्कर्म के बाद विवाहिता को जिंदा जलाने के मामले में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, भाजपा प्रदेश स्तरीय जांच दल के साथ बालोतरा (Woman Burnt alive after rape) पहुंचे. यहां पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Satish Poonia reached Barmer
सतीश पूनिया पहुंचे बालोतरा
बालोतरा में पीड़ित परिवार से मिले सतीश पूनिया

बाड़मेर. जिले में दुष्कर्म के बाद विवाहिता को जिंदा जलाने के मामले में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया रविवार को बालोतरा पहुंचे. उनके साथ भाजपा प्रदेश स्तरीय गठित दल के सांसद पीपी चौधरी, विधायक जोगेश्वर गर्ग और महापौर वनिता सेठ भी जांच के लिए पहुंचे. भाजपा नेताओं ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.

मीडिया से रूबरू होते हुए सतीश पूनिया ने गहलोत-पायलट के आपसी विवाद पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में अंतर कलह है, जिसके कारण राजस्थान की आवाम को पिछले साढ़े 4 सालों से यह हालात देखने को मिल रहे हैं. राजस्थान की जनता ठगी गई है. प्रदेश में जिस तरह गवर्नेंस की फेलियर हुई है, इसका बड़ा कारण आपस की फूट है. राजस्थान में कानून व्यवस्था के कमजोर होने का भी यही कारण है. उन्होंने कहा कि जब कोई सरकार कमजोर होती है तो अपराधी बेखौफ हो जाते हैं. इस तरह के बयान और आचरण कांग्रेस पार्टी को कमजोर ही कर रहा है.

पढ़ें. Burnt Alive after Rape Case: पुलिस की तैनाती में अंतिम संस्कार, चौतरफा घिरी गहलोत सरकार, भाजपा के तेवर तल्ख

अनुसूचित जाति पर बढ़ा अपराध : पूनिया ने कहा कि वर्ष 21-22 के आंकड़ों के अनुसार 18 फीसदी अपराध अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ हुए हैं. अनुसूचित जाति के साथ उत्पीड़न और अपराध की घटनाएं 19 फीसदी बढ़ी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस राजस्थान को पहले शांत प्रदेश माना जाता था, आज अशोक गहलोत के शासन में अपराधों की राजधानी बन गया है. उन्होंने कहा कि इसका अगर कोई दोषी है तो वह राजस्थान का मुख्यमंत्री और गृहमंत्री है.

पूनिया ने कहा कि इसमें दुर्भाग्य और जुड़ जाता है जब उनके (मुख्यमंत्री गहलोत) संभाग में इस तरह की घटना होती है. घटनाएं होने के बाद भी उसपर पर्दा डाला जाता है. आज इस प्रकरण में भी समझौता हो गया. उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़ित परिवार आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर है इसलिए हो सकता है कि परिवार ने प्रशासन के दबाव में यह समझौता किया हो. पूनिया ने कहा कि यह समझौता कांग्रेस पार्टी और अशोक गहलोत को बिल्कुल भी पाक साफ साबित नहीं करता है. आज नहीं तो कल इन अबलाओं की बद्दुआ कांग्रेस पर भारी पड़ने वाली है.

पढ़ें. Barmer Rape Case: दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद पड़ोसी बोले, दरिंदे को मिले फांसी

केवल नारों में प्रियंका और राहुल गांधी : पूनिया ने कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भी जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी केवल नारों में जिंदा हैं. जनता नारों पर इत्तेफाक और भोरोसा नहीं करती है. इसके लिए जमीन पर लड़ना पड़ता है, लेकिन यह उनकी फितरत में नहीं है.

प्रियंका गांधी को लेना चाहिए संज्ञान : पूनिया ने तंज कसते हुए कहा कि उनके अलग-अलग चश्मे हैं और उन चश्मों के अलग-अलग रंग हैं. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि राजस्थान की अबलाएं उन्हें दिखती नहीं है. उनके खिलाफ हो रहे अपराध नहीं दिखते हैं. इस तरह की घटना के बाद खुद प्रियंका गांधी को संज्ञान लेना चाहिए था. साथ ही उन्होंने सीएम गहलोत का नाम लिए बिना कहा कि इस तरह के व्यक्ति को एक दिन भी कुर्सी पर बैठने का अधिकार नहीं है.

बालोतरा में पीड़ित परिवार से मिले सतीश पूनिया

बाड़मेर. जिले में दुष्कर्म के बाद विवाहिता को जिंदा जलाने के मामले में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया रविवार को बालोतरा पहुंचे. उनके साथ भाजपा प्रदेश स्तरीय गठित दल के सांसद पीपी चौधरी, विधायक जोगेश्वर गर्ग और महापौर वनिता सेठ भी जांच के लिए पहुंचे. भाजपा नेताओं ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.

मीडिया से रूबरू होते हुए सतीश पूनिया ने गहलोत-पायलट के आपसी विवाद पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में अंतर कलह है, जिसके कारण राजस्थान की आवाम को पिछले साढ़े 4 सालों से यह हालात देखने को मिल रहे हैं. राजस्थान की जनता ठगी गई है. प्रदेश में जिस तरह गवर्नेंस की फेलियर हुई है, इसका बड़ा कारण आपस की फूट है. राजस्थान में कानून व्यवस्था के कमजोर होने का भी यही कारण है. उन्होंने कहा कि जब कोई सरकार कमजोर होती है तो अपराधी बेखौफ हो जाते हैं. इस तरह के बयान और आचरण कांग्रेस पार्टी को कमजोर ही कर रहा है.

पढ़ें. Burnt Alive after Rape Case: पुलिस की तैनाती में अंतिम संस्कार, चौतरफा घिरी गहलोत सरकार, भाजपा के तेवर तल्ख

अनुसूचित जाति पर बढ़ा अपराध : पूनिया ने कहा कि वर्ष 21-22 के आंकड़ों के अनुसार 18 फीसदी अपराध अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ हुए हैं. अनुसूचित जाति के साथ उत्पीड़न और अपराध की घटनाएं 19 फीसदी बढ़ी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस राजस्थान को पहले शांत प्रदेश माना जाता था, आज अशोक गहलोत के शासन में अपराधों की राजधानी बन गया है. उन्होंने कहा कि इसका अगर कोई दोषी है तो वह राजस्थान का मुख्यमंत्री और गृहमंत्री है.

पूनिया ने कहा कि इसमें दुर्भाग्य और जुड़ जाता है जब उनके (मुख्यमंत्री गहलोत) संभाग में इस तरह की घटना होती है. घटनाएं होने के बाद भी उसपर पर्दा डाला जाता है. आज इस प्रकरण में भी समझौता हो गया. उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़ित परिवार आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर है इसलिए हो सकता है कि परिवार ने प्रशासन के दबाव में यह समझौता किया हो. पूनिया ने कहा कि यह समझौता कांग्रेस पार्टी और अशोक गहलोत को बिल्कुल भी पाक साफ साबित नहीं करता है. आज नहीं तो कल इन अबलाओं की बद्दुआ कांग्रेस पर भारी पड़ने वाली है.

पढ़ें. Barmer Rape Case: दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद पड़ोसी बोले, दरिंदे को मिले फांसी

केवल नारों में प्रियंका और राहुल गांधी : पूनिया ने कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भी जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी केवल नारों में जिंदा हैं. जनता नारों पर इत्तेफाक और भोरोसा नहीं करती है. इसके लिए जमीन पर लड़ना पड़ता है, लेकिन यह उनकी फितरत में नहीं है.

प्रियंका गांधी को लेना चाहिए संज्ञान : पूनिया ने तंज कसते हुए कहा कि उनके अलग-अलग चश्मे हैं और उन चश्मों के अलग-अलग रंग हैं. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि राजस्थान की अबलाएं उन्हें दिखती नहीं है. उनके खिलाफ हो रहे अपराध नहीं दिखते हैं. इस तरह की घटना के बाद खुद प्रियंका गांधी को संज्ञान लेना चाहिए था. साथ ही उन्होंने सीएम गहलोत का नाम लिए बिना कहा कि इस तरह के व्यक्ति को एक दिन भी कुर्सी पर बैठने का अधिकार नहीं है.

Last Updated : Apr 9, 2023, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.