ETV Bharat / state

राजस्थान की बेटियों ने बास्केटबॉल में जीता स्वर्ण पदक, कप्तान यशिता कंवर बनीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट - School Basketball Competition

बाड़मेर में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्रा वर्ग में राजस्थान की टीम ने तमिलनाडु को हराकर स्वर्ण पदक जीता. वहीं, तमिलनाडु ने रजत और महाराष्ट्र ने कांस्य पदक जीता.

बास्केटबॉल में जीता स्वर्ण पदक
बास्केटबॉल में जीता स्वर्ण पदक
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 13, 2024, 7:24 PM IST

Updated : Jan 13, 2024, 8:28 PM IST

राजस्थान की बेटियों ने बास्केटबॉल में जीता स्वर्ण पदक

बाड़मेर. 67वीं राष्ट्रीय स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्रा वर्ग में राजस्थान ने बाजी मारी है. राजस्थान की टीम ने बाड़मेर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के बास्केटबॉल मैदान में शनिवार को आयोजित हुए फाइनल मैच में तमिलनाडु को हराकर इतिहास रच दिया. राजस्थान की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता, जबकि तमिलनाडु ने सिल्वर और महाराष्ट्र ने कांस्य पदक हासिल किया.

टीम वर्क से राजस्थान ने दर्ज की जीत : नेशनल स्कूल गेम्स के तहत 14 वर्ष छात्रा वर्ग बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान ने प्रथम स्थान हासिल किया. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शनिवार को तमिलनाडु और राजस्थान के बीच खेला गया, जिसमें राजस्थान ने तमिलनाडु को 30-22 के अंतर से हरा दिया. मैच की शुरुआत में तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी सांगाराम जांगिड़, रावत त्रिभुवनसिंह और भामाशाह जोगेंद्रसिंह चौहान ने खिलाड़ियों से परिचय लिया. मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक कड़ाके की ठंड में पहुंचे थे. राजस्थान की टीम ने यशिता कंवर के नेतृत्व में विवान, दिव्यांशी आदि खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन से शानदार जीत दर्ज की. राजस्थान की जीत के साथ ही मैदान में जश्न शुरू हो गया.

बाड़मेर में राष्ट्रीय स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता
बाड़मेर में राष्ट्रीय स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता

तीसरे स्थान पर रहा महाराष्ट्र : प्रतियोगिता में राजस्थान ने स्वर्ण पदक जीता. वहीं, फाइनल हारकर तमिलनाडु ने रजत पदक प्राप्त किया. तीसरे स्थान के लिए शनिवार को मैदान संख्या 2 पर महाराष्ट्र और गुजरात के बीच हार्डलाइन मैच खेला गया. कांस्य पदक के लिए खेले गए इस मुकाबले में महाराष्ट्र ने गुजरात को 40-26 से पराजित करते हुए प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया.

पढ़ें. हौसले को सलाम! भरतपुर के BSF जवान ने दुर्घटना में दाहिना हाथ गंवाया, अब खेलो इंडिया पैरा गेम्स में जीता गोल्ड और सिल्वर

अजेय रहा राजस्थान, मार लिया मैदान : प्रतियोगिता के दौरान राजस्थान की टीम एक भी मैच नहीं हारी. पूरी प्रतियोगिता में टीम अजेय रही. राजस्थान ने इस टूर्नामेंट में जम्मू कश्मीर को 58-0 से, हिमाचल प्रदेश को 54-17, चंडीगढ़ को 53-24 से, केरल को 37-29 से, सेमीफाइनल में गुजरात को 35-23 और फाइनल में तमिलनाडु को 30-22 से हराकर गोल्ड मेडल जीता. राजस्थान को 14 साल बाद इस प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका मिला था, जिसे राजस्थान की जीत लिया.

फाइनल मैच में तमिलनाडु को हराकर इतिहास रचा
फाइनल मैच में तमिलनाडु को हराकर इतिहास रचा

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं यशिता : इस बास्केटबॉल प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली राजस्थान की कप्तान यशिता कंवर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. उन्हें अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. जीत के बाद कप्तान यशिता कंवर ने कहा कि आज हमने नेशनल टूर्नामेंट जीत लिया. पूरी टीम के सहयोग से जीत मिली है. टीम ने पूरी ताकत के साथ मैदान में अच्छा प्रदर्शन किया.

राजस्थान टीम में ये खिलाड़ी रहीं शामिल: राजस्थान टीम की कप्तान यशिता कंवर के साथ ही रिषा बडगोती, दिव्यांशी शर्मा, प्रिंसी मूड, आरवी आबूसरिया, महिमा चावला, हिया चौधरी, नंदिनी, अर्शिया अग्रवाल, जिगिषा कंवर, अस्मिता कंवर और मुकुट कंवर शामिल थीं. वहीं, टीम के कोच क्षेत्रप्रताप सिंह, सहायक कोच धर्मेंद्र हल्दानिया और मैनेजर किरणपाल कौर थे. चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल और बाड़मेर जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित ने प्रथम रही राजस्थान, द्वितीय तमिलनाडु और तृतीय स्थान पर रही महाराष्ट्र की टीमों को ट्रॉफी, पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

राजस्थान की बेटियों ने बास्केटबॉल में जीता स्वर्ण पदक

बाड़मेर. 67वीं राष्ट्रीय स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्रा वर्ग में राजस्थान ने बाजी मारी है. राजस्थान की टीम ने बाड़मेर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के बास्केटबॉल मैदान में शनिवार को आयोजित हुए फाइनल मैच में तमिलनाडु को हराकर इतिहास रच दिया. राजस्थान की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता, जबकि तमिलनाडु ने सिल्वर और महाराष्ट्र ने कांस्य पदक हासिल किया.

टीम वर्क से राजस्थान ने दर्ज की जीत : नेशनल स्कूल गेम्स के तहत 14 वर्ष छात्रा वर्ग बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान ने प्रथम स्थान हासिल किया. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शनिवार को तमिलनाडु और राजस्थान के बीच खेला गया, जिसमें राजस्थान ने तमिलनाडु को 30-22 के अंतर से हरा दिया. मैच की शुरुआत में तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी सांगाराम जांगिड़, रावत त्रिभुवनसिंह और भामाशाह जोगेंद्रसिंह चौहान ने खिलाड़ियों से परिचय लिया. मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक कड़ाके की ठंड में पहुंचे थे. राजस्थान की टीम ने यशिता कंवर के नेतृत्व में विवान, दिव्यांशी आदि खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन से शानदार जीत दर्ज की. राजस्थान की जीत के साथ ही मैदान में जश्न शुरू हो गया.

बाड़मेर में राष्ट्रीय स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता
बाड़मेर में राष्ट्रीय स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता

तीसरे स्थान पर रहा महाराष्ट्र : प्रतियोगिता में राजस्थान ने स्वर्ण पदक जीता. वहीं, फाइनल हारकर तमिलनाडु ने रजत पदक प्राप्त किया. तीसरे स्थान के लिए शनिवार को मैदान संख्या 2 पर महाराष्ट्र और गुजरात के बीच हार्डलाइन मैच खेला गया. कांस्य पदक के लिए खेले गए इस मुकाबले में महाराष्ट्र ने गुजरात को 40-26 से पराजित करते हुए प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया.

पढ़ें. हौसले को सलाम! भरतपुर के BSF जवान ने दुर्घटना में दाहिना हाथ गंवाया, अब खेलो इंडिया पैरा गेम्स में जीता गोल्ड और सिल्वर

अजेय रहा राजस्थान, मार लिया मैदान : प्रतियोगिता के दौरान राजस्थान की टीम एक भी मैच नहीं हारी. पूरी प्रतियोगिता में टीम अजेय रही. राजस्थान ने इस टूर्नामेंट में जम्मू कश्मीर को 58-0 से, हिमाचल प्रदेश को 54-17, चंडीगढ़ को 53-24 से, केरल को 37-29 से, सेमीफाइनल में गुजरात को 35-23 और फाइनल में तमिलनाडु को 30-22 से हराकर गोल्ड मेडल जीता. राजस्थान को 14 साल बाद इस प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका मिला था, जिसे राजस्थान की जीत लिया.

फाइनल मैच में तमिलनाडु को हराकर इतिहास रचा
फाइनल मैच में तमिलनाडु को हराकर इतिहास रचा

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं यशिता : इस बास्केटबॉल प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली राजस्थान की कप्तान यशिता कंवर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. उन्हें अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. जीत के बाद कप्तान यशिता कंवर ने कहा कि आज हमने नेशनल टूर्नामेंट जीत लिया. पूरी टीम के सहयोग से जीत मिली है. टीम ने पूरी ताकत के साथ मैदान में अच्छा प्रदर्शन किया.

राजस्थान टीम में ये खिलाड़ी रहीं शामिल: राजस्थान टीम की कप्तान यशिता कंवर के साथ ही रिषा बडगोती, दिव्यांशी शर्मा, प्रिंसी मूड, आरवी आबूसरिया, महिमा चावला, हिया चौधरी, नंदिनी, अर्शिया अग्रवाल, जिगिषा कंवर, अस्मिता कंवर और मुकुट कंवर शामिल थीं. वहीं, टीम के कोच क्षेत्रप्रताप सिंह, सहायक कोच धर्मेंद्र हल्दानिया और मैनेजर किरणपाल कौर थे. चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल और बाड़मेर जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित ने प्रथम रही राजस्थान, द्वितीय तमिलनाडु और तृतीय स्थान पर रही महाराष्ट्र की टीमों को ट्रॉफी, पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

Last Updated : Jan 13, 2024, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.