बाड़मेर. जिले के वीर नारायण परमार राजकीय महाविद्यालय का छात्र संघ चुनाव इस बार भी रोचक रहा. वीर नारायण परमार राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में तीसरी बार भी अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की (student union election won Independent candidates) है. निर्दलीय प्रत्याशी धापू कुमारी ने 68 वोटों से एनएसयूआई के प्रत्याशी गोपाल सिंह को हराया. वहीं, इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी भीम आर्मी समर्थकों ने अपना पूरा पैनल चुनावों में खड़ा किया था, जिसमें सभी पदों पर निर्दलीय प्रत्याशी विजय रहे हैं.
धापू कुमारी बनी अध्यक्ष: अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी धापू कुमारी ने 184 वोट लेकर जीत हासिल की. वहीं उनके प्रतिद्वंदी एनएसयूआई प्रत्याशी गोपाल सिंह को महज 116 वोट ही मिले. वहीं उपाध्यक्ष पद पर रमेश कुमार ने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी पूनम कुमारी को 83 वोटों से हराया. महासचिव के पद पर कैलाश कुमार ने 181 वोट लेकर एबीवीपी प्रत्याशी अंकिता सेन को 54 वोटों से हराया. तो वहीं संयुक्त सचिव के पद पर अशोक कुमार ने 179 वोट हासिल करके एबीवीपी उम्मीदवार कविता को 43 वोटों से मात दी. महाविद्यालय के पूरे पैनल में सभी निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. छात्र संघ चुनाव के सिवाना में एनएसयुआई ओर से एबीवीपी को करारी हार का सामना करना पड़ा.
पढ़ें: राजस्थान विश्वविद्यालय अध्यक्ष पद पर मंत्री की बागी बेटी निहारिका जोरवाल हुई आगे