ETV Bharat / state

Rajasthan Budget 2023: बजट से पहले हरीश चौधरी की इस मांग ने बढ़ाई गहलोत सरकार की मुश्किलें, जानिए क्या है मांग

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगामी 10 फरवरी को बजट पेश करेंगे. लेकिन बजट से ठीक पहले पंजाब के कांग्रेस प्रभारी व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने सरकार से बड़ी मांग की है. चौधरी ने बालोतरा को जिला और (demanded to make Balotra district) बाड़मेर को संभाग बनाने की मांग है.

Rajasthan Budget 2023
Rajasthan Budget 2023
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 8:51 AM IST

हरीश चौधरी की इस मांग ने बढ़ाई गहलोत सरकार की मुश्किलें

बाड़मेर. पंजाब के कांग्रेस प्रभारी व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने राज्य गहलोत सरकार की मुश्किलें बढ़ाने का काम किया है. चौधरी मंगलवार को बाड़मेर के दौरे पर थे, जहां देर रात सर्किट हाउस में वो मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार से बालोतरा को जिला और बाड़मेर को संभाग बनाने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि इसकी घोषणा की जाए. बजट से पहले चौधरी की इस मांग से सीएम गहलोत की परेशानी बढ़ सकती है, क्योंकि इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं. हाल के दिनों की बात की जाए तो हरीश चौधरी लगातार सीएम गहलोत के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं. ऐसे में अब इस बयान के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.

हरीश चौधरी ने कहा कि यह उनकी मांग नहीं, बल्कि गुडामालानी, सिवाना, पचपदरा और बायतु विधानसभा के लोगों की भावना है. साथ यह प्रशासनिक तौर पर भी जायज है. उन्होंने आगे कहा कि चार जिलों से राजस्थान में संभाग मुख्यालय बने हैं. ऐसे में जो भी लोग विवाद करना चाहते हैं, उनसे कहना चाहता हूं कि वो विवाद न करें. उन्होंने कहा कि इसमें कौन से क्षेत्र शामिल होंगे या फिर कहां प्रशासनिक कार्यालय बनेंगे इस पर फिलहाल सवाल नहीं है, क्योंकि हम जनता के प्रतिनिधि है, न कि भू-माफिया के एजेंट.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Budget 2023: 10 फरवरी को गहलोत पेश करेंगे 10वां बजट, लेकिन इस मामले में वसुंधरा से नहीं निकल पाए आगे

चौधरी ने कहा कि आगामी 10 फरवरी को बजट पेश होने जा रहा है. ऐसे में उस दिन बालोतरा को जिला और बाड़मेर को संभाग बनाने की घोषणा करनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी पर कटाक्ष भी किया. उन्होंने कहा कि बालोतरा सिर्फ पचपदरा विधानसभा से ही नहीं बन रहा है. यह जिला चारों विधानसभाओं से मिलकर बन रहा है. उन्होंने कहा कि सियासी श्रेय लेने के नाम पर जो विवाद कर रहे हैं, वो नहीं होने चाहिए, क्योंकि चारों विधानसभा क्षेत्र के हर नागरिक की इससे भावना जुड़ी है. उन्होंने कहा कि अगर इसका श्रेय किसी को जाएगा तो वो सिर्फ यहां की जनता को जाएगा.

हरीश चौधरी की इस मांग ने बढ़ाई गहलोत सरकार की मुश्किलें

बाड़मेर. पंजाब के कांग्रेस प्रभारी व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने राज्य गहलोत सरकार की मुश्किलें बढ़ाने का काम किया है. चौधरी मंगलवार को बाड़मेर के दौरे पर थे, जहां देर रात सर्किट हाउस में वो मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार से बालोतरा को जिला और बाड़मेर को संभाग बनाने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि इसकी घोषणा की जाए. बजट से पहले चौधरी की इस मांग से सीएम गहलोत की परेशानी बढ़ सकती है, क्योंकि इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं. हाल के दिनों की बात की जाए तो हरीश चौधरी लगातार सीएम गहलोत के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं. ऐसे में अब इस बयान के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.

हरीश चौधरी ने कहा कि यह उनकी मांग नहीं, बल्कि गुडामालानी, सिवाना, पचपदरा और बायतु विधानसभा के लोगों की भावना है. साथ यह प्रशासनिक तौर पर भी जायज है. उन्होंने आगे कहा कि चार जिलों से राजस्थान में संभाग मुख्यालय बने हैं. ऐसे में जो भी लोग विवाद करना चाहते हैं, उनसे कहना चाहता हूं कि वो विवाद न करें. उन्होंने कहा कि इसमें कौन से क्षेत्र शामिल होंगे या फिर कहां प्रशासनिक कार्यालय बनेंगे इस पर फिलहाल सवाल नहीं है, क्योंकि हम जनता के प्रतिनिधि है, न कि भू-माफिया के एजेंट.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Budget 2023: 10 फरवरी को गहलोत पेश करेंगे 10वां बजट, लेकिन इस मामले में वसुंधरा से नहीं निकल पाए आगे

चौधरी ने कहा कि आगामी 10 फरवरी को बजट पेश होने जा रहा है. ऐसे में उस दिन बालोतरा को जिला और बाड़मेर को संभाग बनाने की घोषणा करनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी पर कटाक्ष भी किया. उन्होंने कहा कि बालोतरा सिर्फ पचपदरा विधानसभा से ही नहीं बन रहा है. यह जिला चारों विधानसभाओं से मिलकर बन रहा है. उन्होंने कहा कि सियासी श्रेय लेने के नाम पर जो विवाद कर रहे हैं, वो नहीं होने चाहिए, क्योंकि चारों विधानसभा क्षेत्र के हर नागरिक की इससे भावना जुड़ी है. उन्होंने कहा कि अगर इसका श्रेय किसी को जाएगा तो वो सिर्फ यहां की जनता को जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.