बाड़मेर. विधानसभा चुनाव के रण में नेताओं के जुबानी हमले तेज होते जा रहे हैं. भाजपा की ओर से सांसदों को चुनावी मैदान में उतारे जाने को लेकर सीएम गहलोत के दिए गए बयान पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सीएम अशोक गहलोत को उनकी विधानसभा सीट पर घेरने के संकेत दिए हैं. अशोक गहलोत इस बार खुद की सीट बचा लें तो बहुत बड़ी बात होगी.
सांसदों के चुनाव लड़ने से किस बात का डर? : आगामी चुनाव को लेकर बैठक के लिए बाड़मेर आए कैलाश चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सीएम अशोक गहलोत की बौखलाहट है. इससे स्पष्ट हो जाता है कि वो डर गए हैं, इसलिए इस प्रकार के बयान दे रहे हैं. उनको (सीएम गहलोत) सांसदों से किस बात का डर है? सांसद भी तो बीजेपी के कार्यकर्ता हैं और जनता के सेवक हैं. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत घबराहट में इस तरह के बयान दे रहे हैं.
सीएम गहलोत को उनकी विधानसभा सीट पर घेरेंगे : उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत इस बार खुद की विधानसभा सीट बचा लें तो बहुत बड़ी चीज होगी. सीएम गहलोत को उनकी विधानसभा सीट पर घेरा जाएगा. वहां के लोग परिवर्तन चाह रहे हैं तो राजस्थान में परिवर्तन होगा. भारतीय जनता पार्टी सभी विधानसभा सीटों पर संगठित है. कार्यकर्ताओं में एक निश्चित समय तक गुस्सा होता है, लेकिन उनसे बात करके गुस्से को शांत करवाया जाएगा. चौधरी ने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता राष्ट्रवादी विचारधारा का होता है और पार्टी हमारी मां है.
जहां आवश्यकता होगी, वहां जाऊंगा : बाड़मेर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर चल रही चर्चाओं पर कैलाश चौधरी ने कहा कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं. मुझे जो जिम्मेदारी पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी ने दी है, उसका निर्वहन कर रहा हूं. यहां पर सभी कार्यकर्ता लंबे समय से मेहनत और काम कर रहे हैं. पार्टी को राजस्थान में जहां भी मेरी आवश्यकता होगी वहां पर मैं जाऊंगा.
सीएम ने दिया था ये बयान : बता दें कि हाल ही में चूरू जिले में भाषण के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी की पहली लिस्ट पर सांसदों को टिकट देने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने सांसदों को टिकट दे दिया है, ये इनकी बहुत बड़ी हार मानता हूं. इतने सांसदों को टिकट देना बताता है कि आप हार मान चुके हैं और सांसदों को चुनावी मैदान में उतार रहे हैं.