बाड़मेर. राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में आंधियों के दौर के बाद शुक्रवार को दोपहर में हुई बारिश इतनी जोरदार थी कि सड़कों पर चारों तरफ पानी का सैलाब नजर आया और इस पानी में कहीं पर वाहन बहते नजर आए तो दूसरी तरफ पानी के सैलाब से सड़कें धंस गई.
पढ़ें: Daily Yoga Class : कैसे करें....वैराग्य भाव आसन, बढ़ाएं अपनी इम्यूनिटी
गर्मी की वजह से (Rajasthan Weather Today) कई दिनों से पारा बढ़ा हुआ था और गर्मी के सितम से लोग परेशान दिखे. शुक्रवार सुबह से ही उमस के बाद दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और तेज मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. करीब एक घंटे तक भारी बारिश होने की वजह से शहर की गलियों और बाजारों की सड़कें लबालब नजर आईं.
इस दौरान वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. ग्रामीण लाधु सिंह बताते हैं कि पिछले कई दिनों से गर्मी की वजह से आमजन काफी परेशान थे. आज जमकर हुई बारिश की वजह से जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं इस बारिश से पशुओं के लिए चारा खेतों में हो जाएगा. हालांकि बुवाई के लिए अभी और बारिश की जरूरत है.
आगे भी मौसम बदलेगा रंग
प्रदेश में मानसून के आगमन का समय जुलाई का प्रथम सप्ताह माना जाता है. ऐसे में मौसम ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में आगे कुछ दिन में आंधी के साथ बरसात होने की संभावना है. आने वाले कुछ दिनों में प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, दौसा, बूंदी, डूंगरपुर, जयपुर, चित्तौड़ सहित आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.