ETV Bharat / state

मंडी टैक्स की चोरी करने पर हुई छापेमारी, करीब 6 गोदाम और एक धर्मकांटा सीज - छबड़ा के गोदामों पर छापेमारी

बारां के छबड़ा में मंडी टैक्स की चोरी करने वाले व्यापारियों के गोदामों पर छापेमार कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई तहसीलदार और नायाब तहसीलदार की ओर से की गई. इस दौरान करीब 6 व्यापारियों के गोदाम सहित एक धर्मकांटे को सीज किया गया.

मंडी टैक्स की चोरी, theft of mandi tax
मंडी टैक्स की चोरी
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 6:27 PM IST

छबड़ा (बारां). कोरोना लॉकडाउन के बीच मंडी टैक्स की चोरी करने वाले व्यापारियों के गोदामों पर तहसीलदार ने छापामार कार्रवाई करते हुए, करीब 6 व्यापारियों के गोदामों सहित एक धर्मकांटे को सीज कर दिया है. यह कार्रवाई तहसीलदार दिलीप सिंह प्रजापत और नायाब तहसीलदार जतिन दिनकर ने की.

डी टैक्स की चोरी करने पर हुई छापेमारी

इस बारे में तहसीलदार दिलीप सिंह प्रजापत ने बताया कि जिले को हाई रिस्क जोन घोषित किया गया है. वहीं 7 अप्रैल को छबड़ा मंडी को भी बंद कर खरीद की जाने वाली कृषि पर पाबंदी लगाई गई है. लेकिन कुछ व्यापारियों की ओर से मंडी टैक्स की चोरी करते हुए किसानों से ओने-पोने दामों पर सीधे जिंस की खरीद कर गोदामों पर ही माल खाली कराया जा रहा था.

पढ़ें: भाजपा का आरोप, 'तबलीगी जमात' का कॉलम हटाकर गहलोत सरकार कर रही तुष्टिकरण की राजनीति

जिसकी सूचना मिलने पर तहसीलदार ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए, ईदगाह रोड, हिलव्यू कॉलोनी, रिको एरिया, आचोली गुगोर मार्ग और हनवंत खेड़ा मार्ग पर करीबन आधे दर्जन व्यापारियों के गोदामों को सीज किया. वहीं मामले पर व्यापारियों का कहना है कि सीज किए गेहूं हमारी स्वयं की भूमि पर काश्त किए हुए हैं. उन्हें मशीन से काटकर गोदामों में लाया जा रहा था. हमने किसी भी किसान से कोई गेहूं की खरीद नहीं की है. वहीं सोमवार को भी छबड़ा के वार्ड 3 पार्षद ओमप्रकाश साहू ने गुगोर रोड पर किसानों से सीधे गेहूं खरीदते हुए हजारों क्विंटल गेहूं को कब्जे में लेकर कार्रवाई की.

छबड़ा (बारां). कोरोना लॉकडाउन के बीच मंडी टैक्स की चोरी करने वाले व्यापारियों के गोदामों पर तहसीलदार ने छापामार कार्रवाई करते हुए, करीब 6 व्यापारियों के गोदामों सहित एक धर्मकांटे को सीज कर दिया है. यह कार्रवाई तहसीलदार दिलीप सिंह प्रजापत और नायाब तहसीलदार जतिन दिनकर ने की.

डी टैक्स की चोरी करने पर हुई छापेमारी

इस बारे में तहसीलदार दिलीप सिंह प्रजापत ने बताया कि जिले को हाई रिस्क जोन घोषित किया गया है. वहीं 7 अप्रैल को छबड़ा मंडी को भी बंद कर खरीद की जाने वाली कृषि पर पाबंदी लगाई गई है. लेकिन कुछ व्यापारियों की ओर से मंडी टैक्स की चोरी करते हुए किसानों से ओने-पोने दामों पर सीधे जिंस की खरीद कर गोदामों पर ही माल खाली कराया जा रहा था.

पढ़ें: भाजपा का आरोप, 'तबलीगी जमात' का कॉलम हटाकर गहलोत सरकार कर रही तुष्टिकरण की राजनीति

जिसकी सूचना मिलने पर तहसीलदार ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए, ईदगाह रोड, हिलव्यू कॉलोनी, रिको एरिया, आचोली गुगोर मार्ग और हनवंत खेड़ा मार्ग पर करीबन आधे दर्जन व्यापारियों के गोदामों को सीज किया. वहीं मामले पर व्यापारियों का कहना है कि सीज किए गेहूं हमारी स्वयं की भूमि पर काश्त किए हुए हैं. उन्हें मशीन से काटकर गोदामों में लाया जा रहा था. हमने किसी भी किसान से कोई गेहूं की खरीद नहीं की है. वहीं सोमवार को भी छबड़ा के वार्ड 3 पार्षद ओमप्रकाश साहू ने गुगोर रोड पर किसानों से सीधे गेहूं खरीदते हुए हजारों क्विंटल गेहूं को कब्जे में लेकर कार्रवाई की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.