बाड़मेर. जिले में पीटीईटी की प्रवेश परीक्षा 16 सितंबर को आयोजित की जाएगी. बाड़मेर में 40 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इसमें पीटीईटी 4 वर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा 34 केंद्रों पर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और 2 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा 40 परीक्षा केन्द्रों पर दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. इन दोनों पारियों में कुल 19 हजार 23 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
पीटीईटी परीक्षा-2020 डूंगर कॉलेज बीकानेर की ओर से पीटीईटी की प्रवेश परीक्षा 16 सितंबर को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कोविड-19 की गाइडलाइन के साथ ही परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा.
जिला समन्वयक डॉ. हुकमाराम सुथार ने बताया कि राज्य समन्वयक से प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए हैं. कोविड -19 की गाइडलाइन कर 14 सितंबर को एमबीसी पालना करते हुए परीक्षा का आयोजन राजकीय कन्या महाविद्यालय बाड़मेर किया जाएगा. वेबसाइट पर प्रवेश पत्र में 11 बजे रखा गया है.
पढ़ें- बाड़मेरः नवजात बच्चों को इंजेक्शन से बचाने के लिए बेबी किट का किया वितरण
बता दें कि कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए है. पीटीईटी की प्रवेश परीक्षा में भाग लेने आने वाले अभ्यर्थियों को कुछ बातों का अनिवार्य रूप से ध्यान रखना होगा. परीक्षार्थी मास्क पहनकर आएंगे, फिजिकल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी, परीक्षार्थियों के अभिभावकों को भी गाइडलाइन फॉलो करनी होगी. परीक्षार्थी को अपने साथ वैध फोटो आईडी लेकर आना होगा. वैध फोटो आईडी, प्रवेश पत्र और मास्क के बिना उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षा समय से एक घंटे पहले केंद्रों पर प्रवेश दिया जाएगा.