बाड़मेर. बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र के शिव नगर इलाके में गंदे नाले की समस्या को लेकर चल रहा धरना रविवार देर शाम विधायक मेवाराम जैन की समझाइश के बाद समाप्त हो गया है. विधायक मेवाराम जैन ने आश्वासन दिया है कि आगामी 5-6 माह में नाले की समस्या का स्थाई समाधान करवाकर स्थानीय लोगों को राहत दी जाएगी.
पढ़ें: जनता के प्रति जवाबदेह हो लोकतांत्रिक संस्थाएं: स्पीकर ओम बिरला
बाड़मेर शहर के शिव नगर इलाके में शहर के गंदे नालों और सीवरेज के पानी की समस्या के चलते स्थानीय लोगों रहना मुश्किल हो गया है. गंदा पानी खेतों में जा रहा था. इस समस्या को लेकर स्थानीय लोग 3 दिनों से धरने पर बैठे हुए थे. वहीं विधायक मेवाराम जैन ने रविवार देर शाम धरना स्थल पर पहुंचकर धरने पर बैठे लोगों से समझाइश कर धरने को समाप्त करवाया. इस दौरान नगर परिषद के सभापति दिलीप माली भी उनके साथ मौजूद रहे. साथ ही विधायक मेवाराम जैन ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया है कि आगामी 5-6 माह के अंदर इस गंदे नाले की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा जिसके बाद लोगों ने धरना समाप्त कर दिया है.
विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि गंदे नाले के पानी की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों 3 दिनों से धरने पर बैठे हुए थे. इन लोगों की मांग वाजिब है और रविवार को थाने पर पहुंचकर लोगों से समझाइश कर धरने को समाप्त करवाया है. विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि इस गंदे नाले का स्थाई समाधान 5-6 महीने के अंदर हो जाएगा. जैन ने कहा कि नाले का टेंडर जारी कर इस नाले का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा. इस नाले के स्थाई समाधान के लिए हाईवे के पास से आ रहे नाले को कुडला ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ा जाएगा जिससे लोगों को राहत मिलेगी.