सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के सेवा सप्ताह में आज रविवार को सिवाना और पादरू मंडल के संयुक्त तत्वाधान में गोपाल गौशाला सेला गांव में सेवा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए. इस कार्यक्रम में आमजनता को विधायक हमीरसिंह भायल ने संबोधित किया. साथ ही गौशाला में गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाया. साथ ही गोशाला परिसर में पौधारोपण का आयोजन भी हुआ.
इस दौरान गायों के आवास स्थान और चारा देने की जगहों की सफाई की गई. साथ ही सेवा सप्ताह के दौरान अस्पतालों में बीमारों को फल वितरण भी किए गए. इस सेवा सप्ताह पर दिव्यांगों को सहायता देने सहित कई कार्यो को भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यक्रम में सम्मिलित किया. वहीं इस मौके पर विधायक ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन 14 सितंबर से 21 सितंबर तक किया जाएगा.
पढ़ें- कोटा हाई अलर्ट पर : खतरे के निशान से ऊपर बह रही चंबल नदी, सभी गेट खोले....
विधायक हमीरसिंह भायल ने बताया कि सेवा सप्ताह के दौरान दिव्यांगों को सहायता राशि वितरण करना साथ साहित्य सामग्री का भी वितरण करना, प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाना स्वस्था अभियान और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. साथ ही वृद्धाश्रम और अनाथालय में फल वितरण, सेवा बस्ती में स्वास्थ्य परीक्षण करवाना, कामगर महिलाओं को पुरुषों का सम्मान, जल संरक्षण का सामूहिक संकल्प अभियान चलाना आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
पढ़ें- कोटा में बैराज खुलने से निचली बस्तियों में बाढ़ के हालात
इस मौके पर में विधायक सिवाणा हमीरसिंह भायल, वीरसिंह सेला, मंडल पादरू अध्यक्ष सुरताराम देवासी, उमसिंह, तगसिंह सेला, चौथसिंह मांगी, दलपतसिंह मांगी, जेठूसिंह देवड़ा सहित सेकड़ो भारतीय जनता पार्टी के सदस्य उपस्थित रहे.