बाड़मेर. राजस्थान के रेगिस्तान में इन दिनों गर्मी अपने परवान पर है. गर्मी के साथ-साथ अब यहां पानी को लेकर भी किल्लत शुरू हो गई है. जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पानी की समस्या को लेकर लोग जलदाय विभाग के कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं.
बता दें कि सरहदी जिले बाड़मेर में गर्मी के साथ ही पानी की भी किल्लत शुरू हो गई है. शहर के कई अलग-अलग इलाकों में पीने के पानी को लेकर लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अपनी समस्याओं को लेकर अलग-अलग इलाकों के लोग जलदाय विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन और मुलाकात कर अपनी समस्याओं को अवगत करवा रहे हैं. जिससे उनकी समस्या दूर हो सके और इस गर्मी में उन्हें पानी नसीब हो सके.
ये पढ़ें: केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 2 घायल
इसी कड़ी में मंगलवार को बाड़मेर शहर के वार्ड नंबर 52 सुथारों का मोहल्ला और मालाणी कर्मचारी कॉलोनी के लोगों ने जलदाय विभाग के कार्यालय में पहुंच कर सहायक अभियंता जयरामदास को ज्ञापन दिया. ज्ञापना में बताया कि उनके क्षेत्र में गर्मी के साथ ही पानी को लेकर किल्लत शुरू हो गई है. जिस वजह से उन्हें खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने मांग की है कि इलाके में नियमित रूप से पानी की सप्लाई की जाए, जिससे उन्हें इस पानी की समस्या से निजात मिल सके.
वहीं, नगर खंड के सहायक अभियंता जयराम दास ने बताया कि अलग-अलग मोहल्लों के कुछ लोगों ने अपनी समस्याओं के बारे में बताया है. हालांकि, जलदाय विभाग की ओर से नियमित रूप से जलापूर्ति की जा रही है. अगर उनके क्षेत्र में किसी तरह की कोई समस्या है तो उसे दूर किया जाएगा.