बाड़मेर. एम.बी.सी.राज. स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हुक्माराम सुथार को उच्च शिक्षा शिक्षक सम्मान-2020 से सम्मानित हुए हैं. प्राचार्य डॉ. सुथार को यह राज्य स्तरीय सम्मान प्रदेश की राजधानी जयपुर में एक विशेष समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी द्वारा प्रदान किया गया है. सम्मान स्वरुप डॉ. सुथार को शॉल, प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया है.
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. भंवर सिंह भाटी ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक अच्छा शिक्षक स्वस्थ और जिम्मेदार समाज की नींव की तरह कार्य करता है. कार्यक्रम में उच्च शिक्षा शासन सचिव डॉ. शुचि शर्मा, आयुक्त कॉलेज शिक्षा सन्देश नायक एवं तमाम अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे. इस अवसर पर पूरे राज्य से कॉलेज शिक्षा से सम्बद्ध 51 शिक्षकों को यह सम्मान प्रदान किया गया.
यह भी पढ़ें- करौली में एसीबी की कार्रवाई, प्रधानाचार्य और टीचर 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए पहली बार शुरू हुआ. यह सम्मान हासिल कर डॉ. सुथार ने पूरे थार को गौरवान्वित किया है. डॉ. सुथार ने इस सम्मान पर खुशी जाहिर करते हुए कहा इन सरहदी जिलों की सबसे बड़ी ताकत शिक्षा है. सम्मान की खुशी से पूरा गर्ल्स कॉलेज चहकता महकता नजर आया. कॉलेज प्राचार्य के इस सम्मान से सभी खुद को सम्मानित महसूस कर रहे थे.