बाड़मेर. कोरोना वायरस से लड़ी जा रही जंग में राजस्थान पुलिस अपनी अहम भूमिका निभा रही है. ऐसे मुश्किल के दौर में भी पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन-रात मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. वहीं राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर महानिदेशक ने इस साल स्थापना दिवस को समारोह पूर्वक ना बनाकर सादगी से मनाया गया.
इस दौरान महिला थानाधिकारी लता बेगड़ ने बताया कि इस अवसर पर थाने में तैनात सभी पुलिस जवानों को शपथ दिलाई. इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर राजस्थान पुलिस दिवस के बैनर भी लगाए गए. जिसमें यह संदेश दिया गया कि ' इस मुश्किल की घड़ी में हम वचनबद्ध है आपके स्वास्थ्य ,सुरक्षा और जीवन के लिए'.
पढ़ेंः बाड़मेर में नकली सैनिटाइजर का पर्दाफाश, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बेगड़ ने बताया कि प्रतिवर्ष 16 अप्रेल को राजस्थान पुलिस दिवस पूरे प्रदेश में बड़े जोर शोर से मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण महामारी और लॉकडाउन के चलते कोई भव्य कार्यक्रम नहीं आयोजित किए गए. इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए थाना स्तर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुलिस जवानों को शपथ दिलाई गई.