बाड़मेर. शहर में कोरोना की दूसरी लहर में स्थितियां भयावह होती जा रही है और तेजी से संक्रमण फैल रहा है. जिसकी वजह से लगातार चिकित्सा व्यवस्थाओ को जितना बढ़ाया जाए वह कम नजर आ रही है. ऐसे में जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित होने के बावजूद भी कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं और अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस प्रशासन अब सख्ती से कार्रवाई कर रहे हैं.
पुलिस के अनुसार अब समझाइश का दौर खत्म हो चुका है, बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ अब चालान काटने के अलावा उन पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. पुलिस के अनुसार बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले लापरवाह लोगों अब डंडा चलाने से भी पुलिस नहीं चुकेगी.
पढ़ें- विधानसभा उपचुनाव-2021: मतगणना कल, निर्वाचन विभाग ने की 'सुरक्षित मतगणना' की सभी तैयारियां
पुलिस काफिला शहर के कई गली मोहल्ला और मुख्य मार्गो से होकर गुजरा और बिना काम के घर से निकलने वाले लोगों पर पुलिस ने डंडा चला कर उन्हें भगाया, ताकि आगे से वह लोग बिना वजह अपने घरों से बाहर ना निकले. इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन की ओर ले चालान काटने की कार्रवाई भी की जा रही है. बता दें कि राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करते हुए जिले में 786 व्यक्तियों से कुल 1 लाख 59 हजार रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है.