ETV Bharat / state

बाड़मेरः शिक्षक के नाक-कान काटने का मामला, पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे - Barmer Police News

बाड़मेर में शिक्षक के नाक और कान काटने के मामले में बाड़मेर पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार विवाहिता को भगा ले जाने के शक में भाई ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर शिक्षक के नाक और कान काट दिए थे. फिलहाल, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Case of people cut teacher nose and ears,  Barmer Police News
शिक्षक के नाक-कान काटने के मामले का खुलासा
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 5:22 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में बुधवार को शिक्षक के नाक और कान काटने के मामले में बाड़मेर पुलिस ने गुरुवार को चौंकाने वाला खुलासा किया है. विवाहिता को भगा ले जाने के शक में विवाहिता के भाई ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर स्कूल से लौट रहे शिक्षक के नाक और कान काट दिए. घटना के बाद वे मौके से फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी है.

शिक्षक के नाक-कान काटने के मामले का खुलासा

इस पूरे मामले को लेकर कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह आडा ने बताया कि कुछ दिन पहले रागेश्वरी थाना क्षेत्र के एक गांव से एक विवाहिता लापता हो गई थी. इस संबंध में उसके परिजनों की ओर से आरजीटी थाने में विवाहिता की गुमशुदगी भी दर्ज हुई थी. पुलिस ने विवाहिता को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था.

पढ़ें- बाड़मेरः प्रेम-प्रसंग के कारण शिक्षक के काटे नाक और कान, मामला दर्ज

विवाहिता ने अपने बयान में कहा था कि वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां गई हुई थी. विवाहिता के लापता होने के बाद उसके भाई को शिक्षक पर भगा ले जाने का शक था. इसको लेकर विवाहिता के भाई ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बुधवार को स्कूल से आ रहे शिक्षक को भटाला गांव में रोक कर उस पर धावा बोल दिया. साथ ही उसके नाक और कान काट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.

पुष्पेंद्र सिंह आडा ने बताया कि शिक्षक का गुजरात के डिसा के अस्पताल में उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर विभिन्न टीमों का गठन किया गया है. आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहे हैं.

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में बुधवार को शिक्षक के नाक और कान काटने के मामले में बाड़मेर पुलिस ने गुरुवार को चौंकाने वाला खुलासा किया है. विवाहिता को भगा ले जाने के शक में विवाहिता के भाई ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर स्कूल से लौट रहे शिक्षक के नाक और कान काट दिए. घटना के बाद वे मौके से फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी है.

शिक्षक के नाक-कान काटने के मामले का खुलासा

इस पूरे मामले को लेकर कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह आडा ने बताया कि कुछ दिन पहले रागेश्वरी थाना क्षेत्र के एक गांव से एक विवाहिता लापता हो गई थी. इस संबंध में उसके परिजनों की ओर से आरजीटी थाने में विवाहिता की गुमशुदगी भी दर्ज हुई थी. पुलिस ने विवाहिता को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था.

पढ़ें- बाड़मेरः प्रेम-प्रसंग के कारण शिक्षक के काटे नाक और कान, मामला दर्ज

विवाहिता ने अपने बयान में कहा था कि वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां गई हुई थी. विवाहिता के लापता होने के बाद उसके भाई को शिक्षक पर भगा ले जाने का शक था. इसको लेकर विवाहिता के भाई ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बुधवार को स्कूल से आ रहे शिक्षक को भटाला गांव में रोक कर उस पर धावा बोल दिया. साथ ही उसके नाक और कान काट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.

पुष्पेंद्र सिंह आडा ने बताया कि शिक्षक का गुजरात के डिसा के अस्पताल में उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर विभिन्न टीमों का गठन किया गया है. आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.