बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में खाकी शर्मसार हो गई है. जिले के शिव थाना में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल बदनीयती से दलित महिला के घर में घुस गया. जिसके बाद परिजनों ने कांस्टेबल को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी. कांस्टेबल को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार शिव थाने में तैनात सुल्तान सिंह को परिजनों ने घर में घुसते हुए देख लिया. मारपीट से कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया. मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हुआ है.
पढ़ें- CM गहलोत ने सचिवालय के अत्याधुनिक 5 सितारा स्वागत कक्ष का किया लोकार्पण
महिला मित्र से मिलने के लिए घर में घुसा कांस्टेबल
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के अनुसार पुलिस का जवान अपनी महिला मित्र से मिलने के लिए घर में घुसा था. जिसके बाद कहासुनी हो गई. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं कराई गई है. मामले की जांच उप अधीक्षक को सौंपी गई है. दोनों के बयान दर्ज करने के बाद मामले की सत्यता का पता करेंगे. उसी के आधार पर कानूनी कार्यवाई की जाएगी. थाने की जवानों ने कांस्टेबल को बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया है.