ETV Bharat / state

बाड़मेर: पुलिस की गिरफ्त में इनामी बदमाश नारा राम, कई घंटों तक चले सर्च ऑपरेशन में दबोचा - Barmer News

बाड़मेर में बुधवार को पुलिस ने एक 5 हजार के इनामी तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्कर पुलिस को पिस्टल दिखाकर मौके से फरार हो गया था. लेकिन पुलिस ने कई घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

इनामी तस्कर गिरफ्तार, Reward smuggler arrested
इनामी तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 10:48 AM IST

बाड़मेर. जिले में बुधवार को मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि कुछ तस्कर शहर में प्रवेश कर रहे हैं. जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी करवा दी. लेकिन तब तक तस्कर शहर में प्रवेश कर चुके थे. पुलिस की चेतक-1 को फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार कुछ लोगों पर संदेह हुआ तो उसका पीछा शुरू किया.

इनामी तस्कर गिरफ्तार

वहीं, पुलिस को पीछे देकर बदमाश राम नगर इलाके की तरफ भागे. जहां रास्ते में बीच बजरी के ढेर होने की वजह से बदमाश वहां से नहीं निकाल पाए और उनकी गाड़ी फंस गई. ऐसे में बदमाश अपनी गाड़ी छोड़कर पुलिस को पिस्टल दिखाकर मौके से फरार हो गए थे. इस दौरान एक तस्कर ने निजी स्कूल के आगे से साइकिल चुराई और फरार हो गया. जबकि एक अन्य बदमाश पैदल ही भागने में कामयाब रहा.

पढ़ें- बड़ा हादसाः तेज रफ्तार डंपर ने 6 स्कूली बच्चों को रौंदा, 2 की मौत, 4 गंभीर रूप से जख्मी

इस घटने के बाद पुलिस ने कई घंटों तक सर्च ऑपरेशन चलाया और एक बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की. फिलहाल पुलिस दूसरे तस्कर की तलाश कर रही है. डीएसपी विजय सिंह चारण ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि 5 हजार का इनामी बदमाश नारा राम और उसके साथ प्रकाश पुरी गोस्वामी जिन पर कई मामले दर्ज है वो बाड़मेर में प्रवेश कर रहे हैं.

इस पर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के निर्देशों पर हथियारबंद जवानों के साथ नाकाबंदी की गई. वहीं, चेतक-1 के प्रभारी इंद्र सिंह हेड कांस्टेबल ने संदिग्ध फॉर्च्यूनर का पीछा किया और समय-समय पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. जिस पर तीन थानों के थाना अधिकारी और 100 हथियारबंद जवानों के साथ उनकी तलाश की गई और तस्कर नारा राम को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल दूसरे तस्कर को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.

बाड़मेर. जिले में बुधवार को मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि कुछ तस्कर शहर में प्रवेश कर रहे हैं. जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी करवा दी. लेकिन तब तक तस्कर शहर में प्रवेश कर चुके थे. पुलिस की चेतक-1 को फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार कुछ लोगों पर संदेह हुआ तो उसका पीछा शुरू किया.

इनामी तस्कर गिरफ्तार

वहीं, पुलिस को पीछे देकर बदमाश राम नगर इलाके की तरफ भागे. जहां रास्ते में बीच बजरी के ढेर होने की वजह से बदमाश वहां से नहीं निकाल पाए और उनकी गाड़ी फंस गई. ऐसे में बदमाश अपनी गाड़ी छोड़कर पुलिस को पिस्टल दिखाकर मौके से फरार हो गए थे. इस दौरान एक तस्कर ने निजी स्कूल के आगे से साइकिल चुराई और फरार हो गया. जबकि एक अन्य बदमाश पैदल ही भागने में कामयाब रहा.

पढ़ें- बड़ा हादसाः तेज रफ्तार डंपर ने 6 स्कूली बच्चों को रौंदा, 2 की मौत, 4 गंभीर रूप से जख्मी

इस घटने के बाद पुलिस ने कई घंटों तक सर्च ऑपरेशन चलाया और एक बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की. फिलहाल पुलिस दूसरे तस्कर की तलाश कर रही है. डीएसपी विजय सिंह चारण ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि 5 हजार का इनामी बदमाश नारा राम और उसके साथ प्रकाश पुरी गोस्वामी जिन पर कई मामले दर्ज है वो बाड़मेर में प्रवेश कर रहे हैं.

इस पर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के निर्देशों पर हथियारबंद जवानों के साथ नाकाबंदी की गई. वहीं, चेतक-1 के प्रभारी इंद्र सिंह हेड कांस्टेबल ने संदिग्ध फॉर्च्यूनर का पीछा किया और समय-समय पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. जिस पर तीन थानों के थाना अधिकारी और 100 हथियारबंद जवानों के साथ उनकी तलाश की गई और तस्कर नारा राम को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल दूसरे तस्कर को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.