बाड़मेर. कोरोना काल में पुलिस के लिए अपराधियों को पकड़ कर रखना किसी चुनौती से कम नहीं है. बाड़मेर में मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस ने उसे शहर के गडरा रोड स्थित कोविड-19 में भर्ती करवाया था. लेकिन मौका पाकर आरोपी कोविड केयर सेंटर की खिड़कियां तोड़ कर फरार हो गया था. पुलिस ने 30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को फिर से गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में आरोपी पदमाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया था. इस दौरान उसकी कोविड की जांच करवाई गई. जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे शहर की गडरा रोड स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवाया गया. आरोपी मंगलवार रात को कोविड केयर सेंटर की खिड़की तोड़कर फरार हो गया था. फरार होने की सूचना के बाद पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करवा कर उसकी तलाश शुरू की. आखिरकार 30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को बाड़मेर जिले के चौहटन क्षेत्र के धनाऊ गांव से धर दबोचा.
वहीं इस पूरी घटना को लेकर कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह आडा ने बताया कि, कोतवाली थाना पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में पदमा राम निवासी रामसर को गिरफ्तार किया था. जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से गडरा रोड स्थित कोविड केयर सेंटर मे भर्ती भिजवाया गया था. जहां से 2 दिन पहले बंदी पदमाराम फरार हो गया था.
वहीं अतिरिक्त एसपी ने बताया कि, आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस की ओर से टीमों का गठन कर सघनता से सर्च ऑपरेशन के साथ नाकाबंदी भी करवाई गई. आरोपी को चौहटन के धनाऊ से गिरफ्तार किया गया है. उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. वहीं आरोपी को दोबारा कोविड़ केयर सेंटर भिजवाया गया है.