बाड़मेर. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के 4 सदस्यों के भारत में घुसने की सूचना और गुजरात पर आतंकी हमले से संबंधित इनपुट के बाद गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया गया है.
एटीएस ने अफगानी आतंकी का स्केच तैयार कर पुलिस अधिकारियों और जांच एजेंसियों को भेज दिया है. वहीं इस अलर्ट के बाद राजस्थान के बाड़मेर जिले में बॉर्डर और थानों की सीमा सहित ऑयल फील्ड के ठिकानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही सिविल वर्दी में पुलिस हर संदिग्ध पर अपनी नजर बनाए हुए है.
पढ़ें- मंत्री मेघवाल ने इन पैरामीटर के आधार पर बताया कैसे 21वीं सदी में भारत करेगा एशिया को लीड
बॉर्डर से लगती सीमा पर बाड़मेर पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है. हर आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है. साथ ही बाहरी व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. गौरतलब है कि भारत का 25% से अधिक क्रूड ऑयल बाड़मेर जिले में निकलता है लिहाजा सभी पॉइंट्स के साथ ही मंगलम टर्मिनल प्लांट की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.
वहीं अफगानी आतंकी के घुसने की सूचना के बाद पुलिस ने बाड़मेर जिले के लोगों से अपील की है कि अपने आसपास रहने वाले बाहरी व्यक्तियों पर विशेष तौर पर नजर रखें. साथ ही संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर तुरंत पुलिस या कंट्रोल रूम में सूचना दें. सीमा पर सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के साथ ही पुलिस भी अलर्ट मोड पर काम कर रही है.