राजसमंद. युवा कार्यकम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र के कैरियर महिला मंडल की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूकता के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. मंडल की ओर से बरजाल, वियजपुरा हित कई गांवों में छायादार पौधे रोपकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया.
वहीं देवगढ़ में कई जगह पर महिलाओं और युवतियों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और अपने घरों में गमलों में कई तरह के पौधे रोपे. मंडल संरक्षक भावना पालीवाल ने बताया की कोरोना वायरस जैसा स्वास्थ्य संकट भी हमें प्रकृति के साथ तालमेल के लिए प्रेरित करता है. आज विकासवाद की अंध दौड़ में प्रकृति को पहुंचे नुकसान की भी समीक्षा की आवश्यकता है. पारिस्थिति की तंत्र में किसी भी तरह का बदलाव पूरे पर्यावरण जगत को प्रभावित कर सकता है. जिसका सामना दुनिया बार-बार कर रही है. इंसानी लालच कह लें या विकास की अंध दौड़ इस धरती पर ना केवल प्राकृतिक चीजों को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है, बल्कि तमाम जीव-जंतु भी विलुप्ति की कगार पर पहुंच गए हैं.
इस अवसर पर तारा देवी शर्मा, संगीता सेन, अनीता सालवी, अवंतिका शर्मा, पूजा जोशी, हर्षिता मेहता, मुकेश माली, नितिन मीणा, संतोष पूरी, नरेश सोलंकी, जाग्रति चौहान, सिद्धराज सिंह, मिराया महात्मा सहित कई ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. मंडल की महिलाएं पक्षियों के लिए घोंसले भी बना रही हैं.