बाड़मेर. पीजी कॉलेज के छात्रों ने अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को हंगामा करते हुए कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान मुख्य सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन करते हुए दोनों तरफ का आवागमन बाधित कर दिया. सूचना पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा, लेकिन जब हालात काबू में नहीं आए तो एसडीएम रोहित चौहान, एएसपी नरपत सिंह और आरएसी बलों को भी मौके पर पहुंचना पड़ा.
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने छात्रों से समझाइश की, लेकिन छात्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अड़े खड़े रहे और सड़क पर गाड़ियों के सामने लेट गए. पुलिस के अधिकारियों ने जैसे-तैसे समझाइश कर छात्रों से सड़क मार्ग को खुलवाया. वहीं इसके साथ एसडीएम रोहित चौहान और एएसपी नरपत सिंह के साथ कॉलेज प्रशासन के अधिकारियों ने छात्रों से समझाइश कर हंगामे को शांत करवाया.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक भोम सिंह सुंदरा के अनुसार कॉलेज में छात्रावास निर्माण सहित कुछ अन्य मांगे हैं. जिसको लेकर हम लंबे समय से मांग कर रहे हैं, लेकिन कॉलेज प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. लिहाजा आज हमने अपनी लंबित पड़ी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है.
पढ़ें- JNVU में लाठीचार्ज के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे छात्र, लिखित माफी की मांग पर अड़े
एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण सिंह मीठड़ी ने बताया कि हमारी सात सूत्रीय मांगे हैं. जिसको लेकर हम पिछले लंबे समय से मांग कर रहे हैं, लेकिन कॉलेज प्रशासन छात्रों की मांगों को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. कई बार ज्ञापन के माध्यम से भी अपनी बात रखी, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. एएसपी नरपत सिंह ने बताया कि कॉलेज में छात्रों के हंगामे की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे हैं और छात्रों से समझाइश कर हंगामे को शांत करवाया है. उनकी मांग को हम प्रशासन के समक्ष रखेंगे.
ये हैं प्रमुख मांगें
- कॉलेज में छात्रावास का निर्माण
- कोविड-19 की वजह से पढ़ाई बाधित होने के कारण परीक्षा में कम पाठ्यक्रम हो
- प्रथम वर्ष में वर्ग बदलने का मौका दिया जाए
- प्रथम वर्ष में जिनका प्रवेश नहीं हुआ है उनकी फीस वापस की जाए
- अंक तालिका उपलब्ध करवाई जाए इसके सहित दो अन्य मांगे भी हैं