बाड़मेर. कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचाया हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन देते हुए देश में 21 दिनों तक लॉक डाउन में घर में रहने की सलाह दी है. प्रधानमंत्री मोदी की इस बात को लेकर शहर के गेहूं रोड निवासी सोहन लाल जैन ने अपने घर के बाहर कलर से एक लक्ष्मण रेखा बना लिख दिया है कि नो एंट्री.
जानकारी के अनुसार सोहन ने अपने मोबाइल नंबर भी लिखे हैं, ताकि बाहर से आने वाले व्यक्ति फोन के जरिए उनसे संपर्क कर सके. सोहनलाल ने अपने परिवार के सदस्यों को घर में ही बैठाकर पूरे तरीके से लॉकडाउन की पालना करवा रहे हैं.
सोहनलाल ने अपने घर के बाहर पंपलेट भी चिपकाया है, जिस पर लिखा है कृपया करके घर में प्रवेश ना करें. आवश्यक कार्य हो तो बाहर से आवाज लगावें और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और मुंह पर मास्क पहनने और हाथ धोने जैसी बातें भी लिखी है.
पढ़ें- लॉकडाउन: बाड़मेर में काम कर रहे यूपी-बिहार के 6 हजार लोगों को घर छोड़ेगी रोडवेज, 15 बसें तैयार
सोहनलाल बताते हैं कि एंट्री का बोर्ड लगा के रखा है. हम किसी को आने नहीं देते और नहीं बाहर जाने देते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव ही उपचार है. इसलिए घर में रहने में ही फायदा है. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें और अपने घरों के अंदर रहें सुरक्षित रहें.