बालोतरा (बाड़मेर). पुरानी दिल्ली जाने वाली मालाणी एक्सप्रेस को बंद करने की घोषणा से ही बालोतरा में बवाल मच गया है. लोगों ने इस फैसले की निंदा की है. वहीं युवाओं ने रेलवे स्टेशन पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. युवाओं ने मालाणी को महज एक ट्रेन नहीं बल्कि बाड़मेर-जैसलमेर की जनता की भावनाओं से जुड़ी हुई ट्रेन बताया है.
बता दें, कि मालाणी एक्सप्रेस को बंद कर मंडोर एक्सप्रेस को बाड़मेर तक बढ़ाने के रेलवे के फैसले के खिलाफ अब लोग सड़कों पर उतर आए हैं. लोगों ने रेलवे के इस फैसले के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है.
बालोतरा में हस्ताक्षर अभियान के जरिए जन आंदोलन का आगाज किया गया है. सैकड़ों युवाओं ने डाक बंगले के बाहर मंडोर एक्सप्रेस का स्वागत करते हुए मालाणी को यथावत रखने की मांग की, इसके साथ ही युवाओं ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मालाणी एक्सप्रेस बचाने के लिए जागरुकता पेम्पलेट बांटे. बता दें, कि रेलवे ने मालाणी एक्सप्रेस को 14 मार्च 2020 से बंद कर 15 मार्च से जोधपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली मंडोर एक्सप्रेस को बाड़मेर से चलाने का फैसला किया है.