बाड़मेर. वाहन चालक ठाकर नाथ का कहना है कि जब लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगाया गया था तो अधिकारियों ने साफ कहा था कि चुनाव के बाद आपको पेमेंट कर दिया जाएगा. जिसके बाद हमने अधिकारियों के कहने पर अपने वाहन को ड्यूटी में लगा दिया था, लेकिन हमें नहीं पता था कि इस तरीके से हमारे साथ धोखा होगा. अब हमें पेमेंट के लिए बार-बार चक्कर काटने पड़ते हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी जवाब देने को तैयार नहीं है.
वाहन मालिकों का कहना है कि लोकसभा चुनाव को इतना समय बीत जाने के बावजूद भी वाहनों का किराया नहीं दिया गया है. राशि के संबंध में कर्मचारियों को कई मर्तबा उनसे निवेदन किया, लेकिन आज दिन तक नहीं दिया गया है. बता दें कि बाड़मेर- जैसलमेर लोकसभा सीट पर सैकड़ों की तादाद में बाड़मेर में प्रशासन ने गाड़ियों को अधिकारी और कर्मचारियों के लिए लगाया था.