ETV Bharat / state

शिव नगरी पहुंची पैरामिलिट्री जवानों की साइकिल यात्रा, भव्य स्वागत - barmer news

बाड़मेर में 17 सितंबर को कुमावत छात्रावास और शिव प्रशासन के सौजन्य से पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानों की साइकिल यात्रा का स्वागत शिव नगरी में चंदन तिलक कुकुम मौली के साथ हुआ. शिव कस्बे में साइकिल यात्रा के प्रवेश करने पर कोटड़ा चौराहा सहित विभिन्न स्थानों पर स्कूली छात्र छात्राओं और हजारों लोगों ने रंगोली बनाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.

जवानों की साइकिल यात्रा,पैरामिलिट्री फोर्सेज, एडवोकेट श्री बृजमोहन कुमावत Advocate Mr. Brijmohan Kumawat बाड़मेर की खबर barmer news
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 9:02 PM IST

बाड़मेर. 17 सितंबर को कुमावत छात्रावास और शिव प्रशासन के सौजन्य से पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानों की साइकिल यात्रा का स्वागत शिव नगरी में चंदन तिलक के साथ हुआ. शिव कस्बे में साइकिल यात्रा के प्रवेश करने पर कोटड़ा चौराहा सहित विभिन्न स्थानों पर स्कूली छात्र छात्राओं और हजारों लोगों ने रंगोली बनाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. इस दौरान आतिशबाजी के साथ उनके स्वागत के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वागत द्वार, होर्डिग्स, बैनर लगाने के साथ विशेष सजावट की गई.

शिव नगरी पहुंची साईकल यात्रा

पारंपरिक लिबास में सजे धजे बच्चों ने इन जवानों की जमकर आवभगत की. थकान मिटाने के लिए शिकंजी, चाय, नाश्ते के साथ फिर मन की थकान मिटाने और मुस्कान बढ़ाने वाले अनके कार्यक्रम आयोजित किए.
इस दौरान बच्चों ने गांधी-देश और सैनिकों की जिन्दगी से जुड़े मूकाभिनय की प्रस्तुति देकर सबकी जमकर वाहवाही लूटी.

पढ़ें- दलित सांसद को मंदिर में जाने से रोका

स्वागत समारोह के दौरान आव भगत कर मीलों का सफर तय कर चुके जवानों को तरोताजा कर दिया. आखिर में कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट श्री बृजमोहन कुमावत ने पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जवानों के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के लिए तत्पर रहने वाले जवानों ने साइकिल यात्रा के जरिए अहिंसा, स्वच्छता और नशा मुक्ति के संदेश को सीधे आमजन तक पहुंचाया है.

वहीं उन्होंने कहा कि सरहदी बाड़मेर जिला देश की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहा है. यहां की धरती ने कई वीर सपूत दिए है, जिन्होंने देश की हिफाजत में प्राण न्यौछावर किए है. उन्होंने कहा कि यहां के लोग देश के सदैव तत्पर रहते है. उन्होंने इस आयोजन में बाड़मेर जिले की भागीदारी के लिए पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानों का आभार जताया.

पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट पर बम की सूचना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी

सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने सबका आभार जताते हुए कहा कि राजस्थान के जोश ने जवानों के हौसलों को एक नई ऊंचाई दी है. उन्होंने कहा कि साइकिल रैली में शामिल जवानों ने गुजरात के पोरबंदर से राजघाट तक अहिंसा, स्वच्छता और नशे से दूर रहने के संदेश को आमजन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है.

बाड़मेर. 17 सितंबर को कुमावत छात्रावास और शिव प्रशासन के सौजन्य से पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानों की साइकिल यात्रा का स्वागत शिव नगरी में चंदन तिलक के साथ हुआ. शिव कस्बे में साइकिल यात्रा के प्रवेश करने पर कोटड़ा चौराहा सहित विभिन्न स्थानों पर स्कूली छात्र छात्राओं और हजारों लोगों ने रंगोली बनाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. इस दौरान आतिशबाजी के साथ उनके स्वागत के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वागत द्वार, होर्डिग्स, बैनर लगाने के साथ विशेष सजावट की गई.

शिव नगरी पहुंची साईकल यात्रा

पारंपरिक लिबास में सजे धजे बच्चों ने इन जवानों की जमकर आवभगत की. थकान मिटाने के लिए शिकंजी, चाय, नाश्ते के साथ फिर मन की थकान मिटाने और मुस्कान बढ़ाने वाले अनके कार्यक्रम आयोजित किए.
इस दौरान बच्चों ने गांधी-देश और सैनिकों की जिन्दगी से जुड़े मूकाभिनय की प्रस्तुति देकर सबकी जमकर वाहवाही लूटी.

पढ़ें- दलित सांसद को मंदिर में जाने से रोका

स्वागत समारोह के दौरान आव भगत कर मीलों का सफर तय कर चुके जवानों को तरोताजा कर दिया. आखिर में कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट श्री बृजमोहन कुमावत ने पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जवानों के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के लिए तत्पर रहने वाले जवानों ने साइकिल यात्रा के जरिए अहिंसा, स्वच्छता और नशा मुक्ति के संदेश को सीधे आमजन तक पहुंचाया है.

वहीं उन्होंने कहा कि सरहदी बाड़मेर जिला देश की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहा है. यहां की धरती ने कई वीर सपूत दिए है, जिन्होंने देश की हिफाजत में प्राण न्यौछावर किए है. उन्होंने कहा कि यहां के लोग देश के सदैव तत्पर रहते है. उन्होंने इस आयोजन में बाड़मेर जिले की भागीदारी के लिए पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानों का आभार जताया.

पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट पर बम की सूचना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी

सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने सबका आभार जताते हुए कहा कि राजस्थान के जोश ने जवानों के हौसलों को एक नई ऊंचाई दी है. उन्होंने कहा कि साइकिल रैली में शामिल जवानों ने गुजरात के पोरबंदर से राजघाट तक अहिंसा, स्वच्छता और नशे से दूर रहने के संदेश को आमजन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है.

Intro:*- मारवाड़ की शिव नगरी में मेहमानवाजी से जवानों का दिल हुआ बाग-बाग*
*- शिव पहुंची साइकिल रैली, लोक संगीत की सुर पर नाचे जवान।*

*शिव, 17 सितंबर।* कुमावत छात्रावास व शिव प्रशासन के सौजन्य: से पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानों की साइकिल यात्रा का स्वागत शिव नगरी में चंदन तिलक कुकुम मौली के साथ हुआ। शिव कस्बे में साइकिल यात्रा के प्रवेश करने पर कोटड़ा चौराहा सहित विभिन्न स्थानों पर स्कूली छात्र छात्राओं व हजारों लोगों ने रंगोली बनाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान आतिशबाजी के साथ उनके स्वागत के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वागत द्वार, होर्डिग्स, बैनर लगाने के साथ विशेष सजावट की गई।
पारंपरिक लिबास में सजे धजे बच्चों ने इन जवानों की जमकर आवभगत की। थकान मिटाने के लिए शिकंजी, चाय, नाश्ते के साथ फिर मन की थकान मिटाने और मुस्कान बढ़ाने वाले अनके कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान बच्चों ने गांधी-देश और सैनिकों की जिन्दगी से जुड़े मूकाभिनय की प्रस्तुति देकर सबकी जमकर वाहवाही लूटी। स्वागत समारोह के दौरान आव भगत कर मीलों का सफर तय कर चुके जवानों को तरोताजा कर दिया। आखिर कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट श्री बृजमोहन कुमावत ने पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जवानों के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के लिए तत्पर रहने वाले जवानों ने साइकिल यात्रा के जरिए अहिंसा, स्वच्छता और नशा मुक्ति के संदेश को सीधे आमजन तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि सरहदी बाड़मेर जिला देश की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहा है। यहां की धरती ने कई वीर सपूत दिए है, जिन्होंने देश की हिफाजत में प्राण न्यौछावर किए है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग देश के सदैव तत्पर रहते है। उन्होंने इस आयोजन में बाड़मेर जिले की भागीदारी के लिए पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानों का आभार जताया। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने सबका आभार जताते हुए कहा कि राजस्थान के जोश ने जवानों के हौसलों को एक नई ऊंचाई दी है। उन्होंने कहा कि साइकिल रैली में शामिल जवानों ने गुजरात के पोरबंदर से राजघाट तक अहिंसा, स्वच्छता एवं नशे से दूर रहने के संदेश को आमजन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। इस तरह के अभियानों से आमजन में जागरूकता आने के साथ विशेषकर युवा पीढ़ी नशे से दूर होगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से साइकिल रैली का अदभूत तरीके से स्वागत हुआ है, उसको लेकर जवान बेहद रोमांचित है। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए युवाओं को सैन्य सेवाओं में आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं के लिए बहुत से अवसर है। साइकिल यात्रा दल का नेतृत्व करने वाले कमांडेंट ए.के.तिवारी ने यात्रा के अनुभव साझा करते हुए कहा कि बाड़मेर में जिस तरह से स्वागत हुआ है इससे पता चलता है कि देश में जवानों का कितना सम्मान है। आमजन जवानों पर कितना भरोसा करते है। इस दौरान कुमावत छात्रावास के संचालक एडवोकेट श्री बृजमोहन कुमावत ने इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी के लिए सीमा सुरक्षा बल का आभार जताया। समारोह के दौरान कमांडेंट महेश कुमार नेगी 18वीं बटालियन बीएसएफ श्री प्रदीप कुमार शर्मा कमांडेंट 115 बटालियन बीएसएफ, श्री अखिलेश तिवारी, श्री आलोक भूषण सेकंड कमांडेड ऑफिसर, श्री राकेश कुमार सेकंड कमांडेंट, हेमेंद्र हिंडोलिया, डिबाई कमांडेड श्री गोविंद सिंह राठौड,डिबाई कमांडेड श्री प्रमोद कुमार, Dy कमांडेड श्री अजय प्रताप सिंह, स्क्वायड एंड लीडर श्री अनिरुद्ध मीणा, एम कमांडर श्री डेनियल t.l.m. कमांडर एनएसजी, मेजर संदीप मिश्रा असम राइफल्स, कमांडेंट एसएसबी प्रशांत यादव, असिस्टेंट कमांडेंट सीआरपीएफ अनिल कुमार तिवारी, कमांडेंट सीआईएसएफ सैयद नसीर अली, असिस्टेंट कमांडेड आइटीबीपी चेतन पाखरे, शिव उपखंड अधिकारी आईएएस श्रीमान प्रताप सिंह, शिव तहसीलदार श्री रामसिंह भाटी, श्री सुरेंद्र कुमार प्रजापत सर्किल इस्पेक्टर पुलिस थाना शिव सहित कोई अधिकारी मौजूद रहे। एडवोकेट बृजमोहन कुमावत, गिरधर सिंह राठौड़, स्वरूप सिंह खारा, गुलाम मोहम्मद, देवी सिंह बलाई, रघुवीरसिंह तामलोर, पेमाराम प्रजापत पूर्व सरपंच गूंगा, परमानंद माली सरपंच प्रतिनिधि, खेत सिंह राजगुरु, हिंदू सिंह, पुरुषोत्तम खत्री, तखत सिंह, श्रवण सिंह कोटडिया, अली खान, मांगीलाल, रावताराम, बाबूलाल कुमावत के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शिव नगरी में 2 घंटे के विश्राम के बाद जैसलमेर फतेहगढ़ के लिए साइकिल रैली ने कुच किया। पैरामिलेट्री फोर्स की साईकिल रैली को शिव पुलिस ने बाड़मेर से जैसलमेर की सरहद तक पहुंचाने गए।

शिव से जेठूसिंह भाटी की रिपोर्ट (1- महेश कुमार जी नेगी पैरामिलिट्री फोर्स बाईट )Body:*- मारवाड़ की शिव नगरी में मेहमानवाजी से जवानों का दिल हुआ बाग-बाग*
*- शिव पहुंची साइकिल रैली, लोक संगीत की सुर पर नाचे जवान।*

*शिव, 17 सितंबर।* कुमावत छात्रावास व शिव प्रशासन के सौजन्य: से पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानों की साइकिल यात्रा का स्वागत शिव नगरी में चंदन तिलक कुकुम मौली के साथ हुआ। शिव कस्बे में साइकिल यात्रा के प्रवेश करने पर कोटड़ा चौराहा सहित विभिन्न स्थानों पर स्कूली छात्र छात्राओं व हजारों लोगों ने रंगोली बनाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान आतिशबाजी के साथ उनके स्वागत के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वागत द्वार, होर्डिग्स, बैनर लगाने के साथ विशेष सजावट की गई।
पारंपरिक लिबास में सजे धजे बच्चों ने इन जवानों की जमकर आवभगत की। थकान मिटाने के लिए शिकंजी, चाय, नाश्ते के साथ फिर मन की थकान मिटाने और मुस्कान बढ़ाने वाले अनके कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान बच्चों ने गांधी-देश और सैनिकों की जिन्दगी से जुड़े मूकाभिनय की प्रस्तुति देकर सबकी जमकर वाहवाही लूटी। स्वागत समारोह के दौरान आव भगत कर मीलों का सफर तय कर चुके जवानों को तरोताजा कर दिया। आखिर कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट श्री बृजमोहन कुमावत ने पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जवानों के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के लिए तत्पर रहने वाले जवानों ने साइकिल यात्रा के जरिए अहिंसा, स्वच्छता और नशा मुक्ति के संदेश को सीधे आमजन तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि सरहदी बाड़मेर जिला देश की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहा है। यहां की धरती ने कई वीर सपूत दिए है, जिन्होंने देश की हिफाजत में प्राण न्यौछावर किए है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग देश के सदैव तत्पर रहते है। उन्होंने इस आयोजन में बाड़मेर जिले की भागीदारी के लिए पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानों का आभार जताया। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने सबका आभार जताते हुए कहा कि राजस्थान के जोश ने जवानों के हौसलों को एक नई ऊंचाई दी है। उन्होंने कहा कि साइकिल रैली में शामिल जवानों ने गुजरात के पोरबंदर से राजघाट तक अहिंसा, स्वच्छता एवं नशे से दूर रहने के संदेश को आमजन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। इस तरह के अभियानों से आमजन में जागरूकता आने के साथ विशेषकर युवा पीढ़ी नशे से दूर होगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से साइकिल रैली का अदभूत तरीके से स्वागत हुआ है, उसको लेकर जवान बेहद रोमांचित है। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए युवाओं को सैन्य सेवाओं में आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं के लिए बहुत से अवसर है। साइकिल यात्रा दल का नेतृत्व करने वाले कमांडेंट ए.के.तिवारी ने यात्रा के अनुभव साझा करते हुए कहा कि बाड़मेर में जिस तरह से स्वागत हुआ है इससे पता चलता है कि देश में जवानों का कितना सम्मान है। आमजन जवानों पर कितना भरोसा करते है। इस दौरान कुमावत छात्रावास के संचालक एडवोकेट श्री बृजमोहन कुमावत ने इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी के लिए सीमा सुरक्षा बल का आभार जताया। समारोह के दौरान कमांडेंट महेश कुमार नेगी 18वीं बटालियन बीएसएफ श्री प्रदीप कुमार शर्मा कमांडेंट 115 बटालियन बीएसएफ, श्री अखिलेश तिवारी, श्री आलोक भूषण सेकंड कमांडेड ऑफिसर, श्री राकेश कुमार सेकंड कमांडेंट, हेमेंद्र हिंडोलिया, डिबाई कमांडेड श्री गोविंद सिंह राठौड,डिबाई कमांडेड श्री प्रमोद कुमार, Dy कमांडेड श्री अजय प्रताप सिंह, स्क्वायड एंड लीडर श्री अनिरुद्ध मीणा, एम कमांडर श्री डेनियल t.l.m. कमांडर एनएसजी, मेजर संदीप मिश्रा असम राइफल्स, कमांडेंट एसएसबी प्रशांत यादव, असिस्टेंट कमांडेंट सीआरपीएफ अनिल कुमार तिवारी, कमांडेंट सीआईएसएफ सैयद नसीर अली, असिस्टेंट कमांडेड आइटीबीपी चेतन पाखरे, शिव उपखंड अधिकारी आईएएस श्रीमान प्रताप सिंह, शिव तहसीलदार श्री रामसिंह भाटी, श्री सुरेंद्र कुमार प्रजापत सर्किल इस्पेक्टर पुलिस थाना शिव सहित कोई अधिकारी मौजूद रहे। एडवोकेट बृजमोहन कुमावत, गिरधर सिंह राठौड़, स्वरूप सिंह खारा, गुलाम मोहम्मद, देवी सिंह बलाई, रघुवीरसिंह तामलोर, पेमाराम प्रजापत पूर्व सरपंच गूंगा, परमानंद माली सरपंच प्रतिनिधि, खेत सिंह राजगुरु, हिंदू सिंह, पुरुषोत्तम खत्री, तखत सिंह, श्रवण सिंह कोटडिया, अली खान, मांगीलाल, रावताराम, बाबूलाल कुमावत के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शिव नगरी में 2 घंटे के विश्राम के बाद जैसलमेर फतेहगढ़ के लिए साइकिल रैली ने कुच किया। पैरामिलेट्री फोर्स की साईकिल रैली को शिव पुलिस ने बाड़मेर से जैसलमेर की सरहद तक पहुंचाने गए।

शिव से जेठूसिंह भाटी की रिपोर्ट (1- महेश कुमार जी नेगी पैरामिलिट्री फोर्स बाईट )Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.