बाड़मेर. जिले के चौहटन थाना क्षेत्र में पाली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल (Pali policeman attacked) के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. दरसअल, जिले के सांडेराव थाने में कार्यरत कॉन्स्टेबल मोहनलाल धोखाधड़ी के मामले में नोटिस तामील कराने के लिए सोमवार शाम को दुधवा गांव में अजयसिंह के घर जा रहे थे. इसी दरम्यान 4-5 लोग उसे रास्ते में रोक लिए और उससे मारपीट शुरू कर दिए. जिसमें कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
सूचना पर चौहटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कॉन्स्टेबल (Injured constable admitted to hospital) को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायल कांस्टेबल मोहनलाल ने बताया कि उसकी सांडेराव थाने में पोस्टिंग है.
इसे भी पढ़ें -झालावाड़ में पुलिस अधिकारी से मारपीट, वर्दी फाड़ी...मौके से हुए फरार
एक मामले में नोटिस तामील कराने के लिए वो चोहटन थाना क्षेत्र के दुधवा गांव गया था. जहां सफेद कलर की बोलेरो गाड़ी में सवार चार लोगों ने उस पर हॉकी से हमला कर दिया. जिससे उसके पांव फैक्चर हो गए. फिलहाल मामले की चौहटन थाना पुलिस जांच कर रही है.