बाड़मेर. पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामलों को लेकर पाक विस्थापित सड़कों पर उतरें और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. मोदी सरकार से इस मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की भी मांग की.
यह भी पढ़ें: बड़ी कार्रवाई: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में सेना का जवान गिरफ्तार
वहीं पाक विस्थापित संघ के जिलाध्यक्ष नरपत सिंह धारा ने बताया कि जिस तरीके से हाल ही में पाकिस्तान में एक के बाद एक हिंदू बेटियों को ले जाकर धर्म परिवर्तन और निकाह करवाया जा रहा है जो सूनकर इन घटनाओं ने हम लोगों को यहां पर झकझोर कर रख दिया है. उनका कहना है कि हमारे अंदर इतना गुस्सा है कि अगर हमें मिल जाए तो हम उसे गोली से ढूंढ ले फिर चाहे जो सजा हो इस बात का भी हमें कोई गम नहीं है.
इसके साथ ही कहा कि हम अब सरकार से मांग करते हैं कि सरकार इस मामले को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर और सिंध प्रांत में हमारे हिंदू मंदिरों के साथ ही हिंदू लोगों के साथ होने वाले अत्याचारों पर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ाई से विरोध दर्ज करवाएं.
यह भी पढ़ें: दौसा में एसीबी की कार्रवाई, 2 हजार की रिश्वत लेते महिला एएसआई गिरफ्तार
वहीं पाक विस्थापित चेतनराम बताते हैं कि जिस तरीके से हाल ही में सिंध प्रांत में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. उससे काफी दहसत हो गई है हमारे अंदर. बताते है कि हमारी रिश्तेदार वहां पर है और हमें अब इस बात की फिक्र सता रही है कि उनकी सुरक्षा भगवान भरोसे है, क्योंकि वहां की सरकारें इन सब घटनाओं को देख कर भी अनदेखा कर लेती है. दिन में भी बेटियां बाहर नहीं निकल सकती है. ऐसे में अब इस पूरे मामले पर मोदी सरकार को दखल अंदाजी करनी चाहिए ताकि हिंदू बेटियां अपनी इज्जत बचाने के लिए भारत आ सके.