ETV Bharat / state

बाड़मेरः अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाक ने थार एक्सप्रेस को रद्द करने का किया ऐलान - अनुच्छेद 370

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस के बाद अब कल थार एक्सप्रेस रद्द करने का ऐलान कर दिया है.

पाक ने थार एक्सप्रेस को रद्द करने का किया ऐलान
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 1:08 PM IST

बाड़मेर. मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस के बाद कल थार एक्सप्रेस रद्द करने का ऐलान कर दिया है.वहीं शानिवार को थार एक्सप्रेस मुनाबाव रेल्वे स्टेशन पहुंची, तो वहीं थार लिंक एक्सप्रेस कराची से जीरो पॉइंट स्टेशन पहुचीं गई है. शानिवार को थार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 6:55 पर मुनाबाव रेल्वे स्टेशन पहुंची.

पाक ने थार एक्सप्रेस को रद्द करने का किया ऐलान

पढ़ेंः बाड़मेर: नम आंखो के साथ श्रद्धांजलि सभा में किया सुषमा स्वराज को याद

वहीं थार एक्सप्रेस 165 यात्रियों को लेकर मुनाबाव पहुंची है,मुनाबाव में यात्रियों का इमिग्रेशन हो रहा है, तो वहीं थार लिंक एक्सप्रेस भी कराची से जीरो पॉइंट स्टेशन पहुचीं. थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान जाने वाले यात्रियों का मुनाबाव रेल्वे स्टेशपर इमिग्रेशन के बाद भारत से पाक जा पाएंगे. वहीं पाक जीरो पॉइंट स्टेशन पर यात्रियों का इमिग्रेशन हो रहा है. शानिवार दोपहर बाद भारत से थार एक्सप्रेस मुनाबाव से पाक जीरो पॉइंट तक के लिए रवाना होगी.

बाड़मेर. मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस के बाद कल थार एक्सप्रेस रद्द करने का ऐलान कर दिया है.वहीं शानिवार को थार एक्सप्रेस मुनाबाव रेल्वे स्टेशन पहुंची, तो वहीं थार लिंक एक्सप्रेस कराची से जीरो पॉइंट स्टेशन पहुचीं गई है. शानिवार को थार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 6:55 पर मुनाबाव रेल्वे स्टेशन पहुंची.

पाक ने थार एक्सप्रेस को रद्द करने का किया ऐलान

पढ़ेंः बाड़मेर: नम आंखो के साथ श्रद्धांजलि सभा में किया सुषमा स्वराज को याद

वहीं थार एक्सप्रेस 165 यात्रियों को लेकर मुनाबाव पहुंची है,मुनाबाव में यात्रियों का इमिग्रेशन हो रहा है, तो वहीं थार लिंक एक्सप्रेस भी कराची से जीरो पॉइंट स्टेशन पहुचीं. थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान जाने वाले यात्रियों का मुनाबाव रेल्वे स्टेशपर इमिग्रेशन के बाद भारत से पाक जा पाएंगे. वहीं पाक जीरो पॉइंट स्टेशन पर यात्रियों का इमिग्रेशन हो रहा है. शानिवार दोपहर बाद भारत से थार एक्सप्रेस मुनाबाव से पाक जीरो पॉइंट तक के लिए रवाना होगी.

Intro:बाड़मेर।

भारत - पाक से थार एक्सप्रेस पहुँची जीरो पॉइन्ट स्टेशन , पाक ने कल थार एक्सप्रेस को रद्द करने का किया था ऐलान

मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस के बाद कल थार एक्सप्रेस रद्द करने का ऐलान कर दिया तो वही आज थार एक्सप्रेस मुनाबाव रेल्वे स्टेशन पहुंची गई हैं। तो वही थार लिंक एक्सप्रेस कराची से जीरो पॉइंट स्टेशन पहुची गई है।
Body:आज थार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 6:55 पर मुनाबाव रेल्वे स्टेशन पहुंची गई हैं। थार एक्सप्रेस 165 यात्रियों को लेकर मुनाबाव पहुंची है ,मुनाबाव में यात्रियों का इमिग्रेशन हो रहा है। तो वही थार लिंक एक्सप्रेस भी कराची से जीरो पॉइंट स्टेशन पहुची गई है। Conclusion:थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान जाने वाले यात्रियों का मुनाबाव रेल्वे स्टेशन पर इमिग्रेशन के बाद भारत से पाक जा पाएंगे। वही थार लिंक एक्सप्रेस यात्रियों को लेकर कराची से जीरो पॉइंट पहुची गई है। पाक जीरो पॉइंट स्टेशन पर यात्रियों का इमिग्रेशन हो रहा है । आज दोहपर बाद भारत से थार एक्सप्रेस मुनाबाव से पाक जीरो पॉइंट तक के लिए रवाना होगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.