बालोतरा (बाड़मेर). शहर में शुक्रवार को पचपदरा विधायक मदन प्रजापत डाक बंगला, पुराना बस स्टैंड मार्ग पर चल रहे ओवरब्रिज निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे. वहीं उन्होंने काम कर रहे संबंधित ठेकेदार के कार्मिकों को तय समयानुसार कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.
विधायक मदन प्रजापत ने यहां पर अधिकारियों से कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि ओवर ब्रिज निर्माण की शिकायत मिल रही थी. उसको लेकर मैंने निरीक्षण किया है. चाहे वो पूंजी पति भी क्यों न हों, गरीब की आवाज को दबाने नहीं दूंगा. गरीब के लिए मैं जेल भी गया हूं और भी जाना पड़े तो भी तैयार हूं.
पढ़ेंः स्पेशल: राजस्थान हाईकोर्ट का नया भवन टेक्नोलॉजी से भरपूर, आप भी जान लीजिए ये खास खूबियां
ईटीवी भारत से बातचीत में विधायक ने पचपदरा के पूर्व विधायक और मंत्री का नाम लिया बिना कहा कि जिन्होंने ओवरब्रिज निर्माण में रोड़ा अटकाया है और लिखित में दिया है कि ओवरब्रिज की जरूरत नहीं हैं. ऐसे में मैं मुख्यमंत्री से बात करुंगा.
वहीं डाक बंगले के बाहर ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान दुकानदार मनोज बागड़ी, कांतिलाल टांक के कार्य के दौरान व्यापारियों के कामकाज को प्रभावित नहीं करने की बात भी कही. कार्य के दौरान वाहन चालकों और राहगीरों के आवागमन को लेकर मार्ग के डायवर्जन और किसी भी दुकानदार के कार्य को प्रभावित नहीं होने को लेकर भी निर्देश दिए.
पढ़ेंः प्रदेश भर में चल रही रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल खत्म, सभी मांगों पर बनी सहमति
बता दें कि शहर में ओवरब्रिज निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था भी लड़खड़ाई हुई है. वाहन चालकों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ओवर ब्रिज की मांग यातायात व्यवस्था के बढ़ते दबाव को कम करने में साबित होगा. पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए तय सीमा में कार्य को पूरा करते हुए निर्माण कार्य में शहर के आमजन को मिलने वाली मुसीबतों से जल्द राहत मिल सके.