ETV Bharat / state

बचे हैं सिर्फ 10 हजार टीके, कैसे होगा टीकाकरण महोत्सव सफल...जानें जमीनी हकीकत - बाड़मेर में कोरोना के बढ़ते मामले

राजस्थान के बाड़मेर जिले में रोज के 40-45 हजार टीकों की आवश्यकता है, लेकिन आलम तो यह है कि अब मेडिकल विभाग के पास सिर्फ 10 हजार टीकों का ही स्टॉक बचा है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि प्रधानमंत्री मोदी ने टीकाकरण महोत्सव का आह्वान किया है, वह कैसे पूरा होगा. वहीं, जिस तरीके से अचानक ही कोरोना को लेकर हालात बिगड़े हैं, उसके बाद लोगों में टीके के प्रति जागरूकता और बढ़ गई है. इसके साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर पर भारी भीड़ नजर आ रही है, लेकिन लोगों को बिना टीका लगाए वापस लौटना पड़ता है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, बाड़मेर समाचार, Barmer news
बचे हैं सिर्फ 10 हज़ार टीके
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 7:41 AM IST

बाड़मेर. टीकाकरण महोत्सव और वैक्सीन की जमीनी हकीकत तो यह है कि जहां पूरे देश में एक तरफ कोरोना की दूसरी लहर आ गयी है तो वहीं दूसरी तरफ वैक्सीनेशंस को लेकर मोदी सरकार कई कार्यक्रम चला रही है. लोगों को जागरूक कर रही हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है. बता दें कि राजस्थान के बाड़मेर जिले में रोज के 40-45 हजार टीकों की आवश्यकता है, लेकिन आलम तो यह है कि अब बाड़मेर मेडिकल विभाग के पास सिर्फ 10 हजार टीकों का स्टॉक ही बचा है.

बचे हैं सिर्फ 10 हजार टीके...

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण महोत्सव का आह्वान किया है, वह कैसे पूरा होगा. जिस तरीके से अचानक ही कोरोना को लेकर हालात बिगड़े हैं, उसके बाद लोगों में टीके के प्रति जागरूकता भी बढ़ गई है. वैक्सीनेशन सेंटर पर भारी भीड़ नजर आ रही है, लेकिन लोगों को बिना टीका लगाए वापस लौटना पड़ता है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर टीकाकरण का अभियान कैसे पूरा होगा.

यह भी पढ़ें: Corona Update: राजस्थान में रिकॉर्ड 5105 नए मामले आए सामने, 10 मौत...कुल आंकड़ा 3,63,793

वहीं, प्रधानमंत्री ने 11 अप्रैल को महात्मा गांधी ज्योतिबा फूले जयंती से लेकर 14 अप्रैल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती तक टीकाकरण महोत्सव मनाने का आह्वान करते हुए अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने की अपील की थी, लेकिन राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना वैक्सीन के टीके खत्म होने वाले हैं. ऐसे में बिना टीको के टीकाकरण महोत्सव कैसे मनाया जा सकता है, जो यह अपने आप में बहुत बड़ा सवाल है.

इसको लेकर सीएमएचओ डॉ बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि केवल 10000 टीके का स्टॉक शेष है, जबकि रोजाना 40 से 45 हजार टीकों की आवश्यकता है. वहीं, उन्होंने बताया कि सिर्फ 10 हजार टीका और सोमवार को पाली से मिलेंगे. ऐसे में टीको की भारी कमी चल रही है, अब जल्द ही टीके नहीं मिले तो टीकाकरण महोत्सव प्रभावित होगा.

यह भी पढ़ें: जाहोता, सीतापुरा आरओबी और बंबाला पुल चौड़ीकरण कार्य का लोकार्पण, 309 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास

जहां एक ओर टीकाकरण को लेकर पहले तो सरकार लोगों को जागरूक कर रही थी, लेकिन अब अचानक कि लोग जागरूक हो गए तो टीकों की भयंकर कमी देखने को मिल रही है. कहीं वैक्सीनेशन सेंटर पर मेडिकल विभाग को मजबूरन बंद करना पड़ रहा है. इसके साथ ही वहीं अपने पूरे कार्यक्रम को बदलना पड़ता है, क्योंकि जितनी आवश्यकता थी उतना टीकाकरण नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में कैसे टीकाकरण का महाअभियान सफल होगा, इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

बाड़मेर. टीकाकरण महोत्सव और वैक्सीन की जमीनी हकीकत तो यह है कि जहां पूरे देश में एक तरफ कोरोना की दूसरी लहर आ गयी है तो वहीं दूसरी तरफ वैक्सीनेशंस को लेकर मोदी सरकार कई कार्यक्रम चला रही है. लोगों को जागरूक कर रही हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है. बता दें कि राजस्थान के बाड़मेर जिले में रोज के 40-45 हजार टीकों की आवश्यकता है, लेकिन आलम तो यह है कि अब बाड़मेर मेडिकल विभाग के पास सिर्फ 10 हजार टीकों का स्टॉक ही बचा है.

बचे हैं सिर्फ 10 हजार टीके...

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण महोत्सव का आह्वान किया है, वह कैसे पूरा होगा. जिस तरीके से अचानक ही कोरोना को लेकर हालात बिगड़े हैं, उसके बाद लोगों में टीके के प्रति जागरूकता भी बढ़ गई है. वैक्सीनेशन सेंटर पर भारी भीड़ नजर आ रही है, लेकिन लोगों को बिना टीका लगाए वापस लौटना पड़ता है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर टीकाकरण का अभियान कैसे पूरा होगा.

यह भी पढ़ें: Corona Update: राजस्थान में रिकॉर्ड 5105 नए मामले आए सामने, 10 मौत...कुल आंकड़ा 3,63,793

वहीं, प्रधानमंत्री ने 11 अप्रैल को महात्मा गांधी ज्योतिबा फूले जयंती से लेकर 14 अप्रैल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती तक टीकाकरण महोत्सव मनाने का आह्वान करते हुए अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने की अपील की थी, लेकिन राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना वैक्सीन के टीके खत्म होने वाले हैं. ऐसे में बिना टीको के टीकाकरण महोत्सव कैसे मनाया जा सकता है, जो यह अपने आप में बहुत बड़ा सवाल है.

इसको लेकर सीएमएचओ डॉ बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि केवल 10000 टीके का स्टॉक शेष है, जबकि रोजाना 40 से 45 हजार टीकों की आवश्यकता है. वहीं, उन्होंने बताया कि सिर्फ 10 हजार टीका और सोमवार को पाली से मिलेंगे. ऐसे में टीको की भारी कमी चल रही है, अब जल्द ही टीके नहीं मिले तो टीकाकरण महोत्सव प्रभावित होगा.

यह भी पढ़ें: जाहोता, सीतापुरा आरओबी और बंबाला पुल चौड़ीकरण कार्य का लोकार्पण, 309 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास

जहां एक ओर टीकाकरण को लेकर पहले तो सरकार लोगों को जागरूक कर रही थी, लेकिन अब अचानक कि लोग जागरूक हो गए तो टीकों की भयंकर कमी देखने को मिल रही है. कहीं वैक्सीनेशन सेंटर पर मेडिकल विभाग को मजबूरन बंद करना पड़ रहा है. इसके साथ ही वहीं अपने पूरे कार्यक्रम को बदलना पड़ता है, क्योंकि जितनी आवश्यकता थी उतना टीकाकरण नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में कैसे टीकाकरण का महाअभियान सफल होगा, इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.