बाड़मेर. इस समय हर कोई कोरोना संक्रमण से बचने में लगा हुआ है, लेकिन ऐसी परिस्थिति में भी कई शातिर बदमाश ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहें है. लॉकडाउन के बीच बाड़मेर में एक ऑनलाइन ठगी की वारदात सामने आई है. जहां पर एक युवक को युवक ने फेसबुक पर पुराने ट्रैक्टर को बेचने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया है.
युवक ने फेसबुक पर पुराना ट्रैक्टर बेचने का विज्ञापन देखा. जिसके बाद उसने वह ट्रैक्टर खरीदने के लिए संपर्क किया और अपने नंबर दे दिया. जिसके बाद उसे ठगी का शिकार बना कर 35 हजार लूट लिए गए. साथ ही ठग पीड़ित से और 10 हजार रुपए उनके खाते में ट्रांसफर करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही ऐसा नहीं करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है. इस पर पीड़ित ने सदर थाने में मामला दर्ज करवाया, लेकिन कार्रवाई नहीं होने के चलते पीड़ित ने जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा से मुलाकात कर उक्त मामले में कार्रवाई की मांग की है.
ये पढ़ें: बाड़मेर: वितरण के लिए पहुंचे गेहूं में मिट्टी की मिलावट, बिना राशन लिए खाली लौट रहे लोग
बाड़मेर जिले के सनावड़ा गांव के जाखड़ों की ढाणी निवासी सुरता राम ने बताया कि उसने फेसबुक पर पुराने ट्रैक्टर को बेचने का विज्ञापन देखा. जिसके बाद उसने वो ट्रैक्टर खरीदने के लिए अपनी डिटेल दी. उक्त ट्रैक्टर का सौदा ढाई लाख रुपए में तय हुआ. ठग ने 35 हजार रुपए ट्रैक्टर को पहुंचाने का किराया बताया और कहा कि 35 हजार रुपए हमारे अकाउंट में ट्रांसफर कर दो. इस पर युवक ने ऑनलाइन पेटीएम से पेमेंट कर उनके खाते में रुपए जमा कर दिए. जिसके बाद आरोपी ठग ने पीड़ित को फर्जी कागज भेजे. साथ ही 10 हजार ट्रांसफर करने के लिए धमकियां देने लगे.
ये पढ़ें: बाड़मेर: गुजरात से ट्रक में आ रहे तंबाकू के 44 बोरे जब्त, लॉकडाउन के बाद होगा डिस्पोजल
पीड़ित ने बताया कि उसने इस पूर वारदात को लेकर सदर थाने में 21 अप्रैल को मामला दर्ज करवाया. लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जिसके कारण पीड़ित ने जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उनसे उक्त मामले में कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित युवक ने बताया कि वह चाहता है कि उसके रुपए वापस मिल जाए और उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई हो ताकि भविष्य में किसी और के साथ इस तरह की धोखाधड़ी ना हो.