ETV Bharat / state

बाड़मेर में कोरोना की अफवाह फैलाना पड़ा युवक को भारी, गिरफ्तार - coronavirus symptoms

कोरोना वायरस से संबंधित व्हाट्सएप पर अफवाह फैलाना एक युवक के लिए तब भारी पड़ गया, जब एक युवक ने व्हाट्सएप पर अफवाह फैलाने का मैसेज डाला. मैसेज जैसे ही वायरल हुआ बाड़मेर पुलिस ने उसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

arrested for rumors of Corona, अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार
अफवाह फैलाने के आरोप में एक गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 5:39 PM IST

बाड़मेर. कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरा देश चिंतित है. वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ असामाजिक तत्व ऐसे भी है, जो देश में खौफ का माहौल पैदा कर रहे है. जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां व्हाट्सएप पर कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैला रहे एक युवक को बाड़मेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

अफवाह फैलाने के आरोप में एक गिरफ्तार

इस पूरे मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीव सिंह भाटी ने बताया कि रमेश कुमार नामक युवक ने व्हाट्सएप पर कोरना वायरस संक्रमण के बारे में अफवाह फैलाई. जिसको गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ेंः Special: जोधपुर के छात्र ने बनाई वॉकिंग साइकिल, एक्सरसाइज के साथ अब राह हुई आसान

उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस जनता से अपील कर रही है, लेकिन कुछ युवा वर्ग और कुछ गैर जिम्मेदार लोग अपने व्हाट्सएप मैसेज और ग्रुप में इसको मजाक लेकर तरह-तरह के मैसेज और भ्रांतियां फैला रहे हैं.

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस तरह के मैसेज और भ्रांतियां फैलाना बंद करें. कोरोना को गंभीरता से लें. साथ ही अपने जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं करें. इसके बावजूद भी जो लोग नहीं मानेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कारर्वाई गंभीरतापूर्वक की जाएगी.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरीः भगवान देवनारायण के यहां मिलती है जहरीले कीड़े और सांप के रोगों से मुक्ति

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप अपने खुद का जीवन अच्छा रखे, सुरक्षित रखें, सावधानियां बरतें. वहीं लोगों के जीवन के साथ भी खिलवाड़ ना करें और झूठे प्रचार प्रसार की बात सोशल मीडिया पर ना फैलाएं. उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर साइबर सेल की टीम नजर रखे हुए हैं. झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बाड़मेर. कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरा देश चिंतित है. वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ असामाजिक तत्व ऐसे भी है, जो देश में खौफ का माहौल पैदा कर रहे है. जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां व्हाट्सएप पर कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैला रहे एक युवक को बाड़मेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

अफवाह फैलाने के आरोप में एक गिरफ्तार

इस पूरे मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीव सिंह भाटी ने बताया कि रमेश कुमार नामक युवक ने व्हाट्सएप पर कोरना वायरस संक्रमण के बारे में अफवाह फैलाई. जिसको गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ेंः Special: जोधपुर के छात्र ने बनाई वॉकिंग साइकिल, एक्सरसाइज के साथ अब राह हुई आसान

उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस जनता से अपील कर रही है, लेकिन कुछ युवा वर्ग और कुछ गैर जिम्मेदार लोग अपने व्हाट्सएप मैसेज और ग्रुप में इसको मजाक लेकर तरह-तरह के मैसेज और भ्रांतियां फैला रहे हैं.

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस तरह के मैसेज और भ्रांतियां फैलाना बंद करें. कोरोना को गंभीरता से लें. साथ ही अपने जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं करें. इसके बावजूद भी जो लोग नहीं मानेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कारर्वाई गंभीरतापूर्वक की जाएगी.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरीः भगवान देवनारायण के यहां मिलती है जहरीले कीड़े और सांप के रोगों से मुक्ति

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप अपने खुद का जीवन अच्छा रखे, सुरक्षित रखें, सावधानियां बरतें. वहीं लोगों के जीवन के साथ भी खिलवाड़ ना करें और झूठे प्रचार प्रसार की बात सोशल मीडिया पर ना फैलाएं. उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर साइबर सेल की टीम नजर रखे हुए हैं. झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.