ETV Bharat / state

बाड़मेरः दूध डेयरी की आड़ में चल रहे गांजे के धंधे का पर्दाफाश, पुलिस ने एक को पकड़ा

author img

By

Published : Sep 14, 2020, 4:46 PM IST

कोरोना काल मे भी नशे का धंधा तेजी से फैल रहा है. बाड़मेर शहर में कोतवाली थाना पुलिस ने छापेमारी कार्रवाई करते हुए स्टेशन रोड पर एक केबिन में दूध डेयरी की आड़ में चल रहे धंधे का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने गांजा बेचने वाले एक आरोपी को भी पकड़ा है.

rajasthan news, बाड़मेर न्यूज
गांजे के धंधे में लिप्त एक आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर. सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना काल में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है. ऐसे में बाड़मेर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए शहर के स्टेशन रोड पर एक केबिन में दूध की डेयरी की आड़ में गांजे सहित कई नशे की गोलियों का कारोबार का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गांजा बेचने वाले एक आरोपी को भी पकड़ा है. पुलिस की अचानक हुई इस कार्रवाई से नशे का कारोबार कर रहे वालों में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर और जानकारी इकट्ठा कर रही है.

गांजे के धंधे में लिप्त एक आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि बाड़मेर शहर के स्टेशन रोड पर एक दूध डेयरी में गांजे का व्यापार किया जा रहा है. जिसके बाद तुरंत कोतवाली थाना अधिकारी राम प्रताप सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर मौके पर जाकर दबिश दी गई. जिसमें पुलिस को गांजे की पुड़िया और कुछ सिगरेट के पैकेट इसके साथ मिले हैं.

उन्होंने कहा कि पुलिस समय-समय पर नशे का कारोबार करने वाली बड़ी ठिकानों पर कार्रवाई करती है. ऐसे में छोटे छोटे नशे के ठिकाने कई बार छूट जाते हैं. ऐसे में अब इनको पकड़ने के लिए भी विशेष अभियान चलाकर अवैध नशे के धंधे पर अंकुश लगाया जाएगा.

पढ़ें- 16 सितंबर को आयोजित होगी PTET की परीक्षा, 19,023 अभ्यार्थी देंगे एग्जाम

बता दें कि पुलिस ने शहर के स्टेशन रोड पर एक दूध डेयरी के केबिन पर कार्यवाही करते हुए छापेमारी की जिसमें पुलिस को गांजे की कुछ पुड़िया इसके साथ ही नशे के कैप्सूल और सिगरेट के पैकेट भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर जानकारी इकट्ठा कर रही है.

बाड़मेर. सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना काल में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है. ऐसे में बाड़मेर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए शहर के स्टेशन रोड पर एक केबिन में दूध की डेयरी की आड़ में गांजे सहित कई नशे की गोलियों का कारोबार का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गांजा बेचने वाले एक आरोपी को भी पकड़ा है. पुलिस की अचानक हुई इस कार्रवाई से नशे का कारोबार कर रहे वालों में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर और जानकारी इकट्ठा कर रही है.

गांजे के धंधे में लिप्त एक आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि बाड़मेर शहर के स्टेशन रोड पर एक दूध डेयरी में गांजे का व्यापार किया जा रहा है. जिसके बाद तुरंत कोतवाली थाना अधिकारी राम प्रताप सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर मौके पर जाकर दबिश दी गई. जिसमें पुलिस को गांजे की पुड़िया और कुछ सिगरेट के पैकेट इसके साथ मिले हैं.

उन्होंने कहा कि पुलिस समय-समय पर नशे का कारोबार करने वाली बड़ी ठिकानों पर कार्रवाई करती है. ऐसे में छोटे छोटे नशे के ठिकाने कई बार छूट जाते हैं. ऐसे में अब इनको पकड़ने के लिए भी विशेष अभियान चलाकर अवैध नशे के धंधे पर अंकुश लगाया जाएगा.

पढ़ें- 16 सितंबर को आयोजित होगी PTET की परीक्षा, 19,023 अभ्यार्थी देंगे एग्जाम

बता दें कि पुलिस ने शहर के स्टेशन रोड पर एक दूध डेयरी के केबिन पर कार्यवाही करते हुए छापेमारी की जिसमें पुलिस को गांजे की कुछ पुड़िया इसके साथ ही नशे के कैप्सूल और सिगरेट के पैकेट भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर जानकारी इकट्ठा कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.