बाड़मेर. जिले के बालोतरा में एनएसयूआई ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 69 वीं पुण्यतिथि पर डाक बंगले में कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान एनएसयूआई महासचिव मोहम्मद यासीन समरो ने कहा कि देश को एक नई दिशा देने वाले सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
साथ ही कहा कि किसी काम को करने की दृढ़ इच्छा शक्ति की वजह से ही उनको लौहपुरुष के नाम से भी पुकारा जाता है. आजादी के बाद बंटवारे के समय भारतीय रियासतों के विलय से स्वतंत्र भारत को नए रूप में गढ़ने वाले पटेल भारत के सरदार के रूप में जाने जाते हैं. पटेल ने देशी रियासतों को जोड़ने के साथ देश को एकता के सूत्र में बांधे रखने का काम किया.
पढ़ें- राजगढ़ में एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
प्रदेश सचिव प्रेम पवार ने बताया कि सरदार पटेल भारतीय गणराज्य के संस्थापक पिता थे. जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत, स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया. इस मिट्टी में कुछ अनूठा है, जो कई बाधाओं के बावजूद हमेशा महान आत्माओं का निवास रहा है.