बाड़मेर. जिले के जिला मुख्यालय पर मंगलवार को नव चयनित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में जल्द ब्रिज कोर्स करवाने सहित 3 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया है.
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर में उत्पन्न हुई परिस्थितियों के चलते सीएचसी स्तर पर चिकित्सा व्यवस्था संभालने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पद के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित करने के बाद नियुक्ति दे दी गई थी. कोरोना की वजह से उस समय ब्रिज कोर्स नहीं करवाया गया था और कहा गया था कि कोरोना के हालात सामान्य होने पर ये ब्रिज कोर्स करवाया जाएगा.
पढ़ें: बाड़मेर के 689 ग्राम पंचायतों में लगेंगे डेढ़ लाख और चित्तौड़गढ़ में 5 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 10 मई 2021 के आदेशानुसार चयनित सीएचओ को 7900 रुपए प्रतिमाह भुगतान किया जा रहा है. जबकि विज्ञप्ति में 25 हजार रुपए प्रतिमाह दिया हुआ था. ऐसे में पदस्थापित सीएसओ का मानदेय 25 हजार रुपए का प्रतिमाह भुगतान करवाने और 3 निम्न मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की गई है.
की गई ये मांग..
- पद स्थापित सीएचओ का ब्रिज का कोर्स 1 जुलाई से प्रारंभ किया जाए
- सीएचओ की वेटिंग लिस्ट जल्द भरने की मांग
- सीएचओ को जल्द से जल्द स्वास्थ्य कल्याण केंद्र पर नियुक्त दी जाए