बाड़मेर. गत दिनों बाड़मेर के कल्याणपुर थाना इलाके में एक विवाहिता अपने दो मासूम बच्चों सहित टांके में कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था. वहीं अब पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं मामला दर्ज होने के 48 घंटे बाद भी पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं किए जाने के चलते पीड़ित परिजनों ने बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाते हुए इस मामले की जांच कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
मृतका के भाई ने बताया, मेरी बहन की शादी 6 साल पहले उमरलाई गांव में एक नामजद व्यक्ति के साथ हुई थी, जिसके बाद से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. उसने आरोप लगाया, मेरी बहन और उसके मासूम बच्चों की हत्या करके उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए प्रयास किया गया है. मामले को लेकर हमने कल्याणपुर थाने में मामला दर्ज करवाया है. लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू नहीं की, जिसके चलते हमने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. पति, जेठ, सास और ननद पर हत्या का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है.
यह भी पढ़ें: महिला अपने 2 मासूम बच्चों संग टांके में कूदकर दी जान
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया, दो बच्चों के साथ एक विवाहिता ने टांके में कूदकर आत्महत्या की थी. मामले में पहले परिजनों ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया, जिसके चलते नियमानुसार उपखंड मजिस्ट्रेट ने धारा- 176 में मर्ग दर्ज कर करवाई की जा रही थी. अब मृतका का भाई और दूसरे परिजन गुजरात में थे, वो आए हैं. उन्होंने दहेज के लिए प्रताड़ित करने आरोप लगाया है, जिस पर आईपीसी की धारा- 304 बी दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. नियमानुसार डीवाईएसपी बालोतरा इसकी जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया, डीवाईएसपी बालोतरा मौके पर जाएंगे और तफ्तीश कर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएंगे.