बालोतरा (बाड़मेर). कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में बड़े ही तेजी से फैल रहा है. ऐसे में मंगलवार को बालोतरा में 17 नए कोरोना के मरीज सामने आए. बता दें कि यह सभी लोग महाराष्ट्र के धारवी से लौटे थे.
जानकारी के अनुसार इन सभी लोगों को प्रशासन ने पहले से ही क्वॉरेंटाइन किया हुआ था. वहीं एक साथ 17 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की मुसीबतें बढ़ गई हैं.
पढ़ेंः EXCLUSIVE: हाथों को सैनिटाइज करने के लिए अपनाएं SumanK और SumanKT फार्मूला
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि समदड़ी क्षेत्र के कोटड़ी गांव में एक, जेठंतरी में दो, कम्मों के बाड़ा में दो, रानी देशी पूरा में सात, समदड़ी में तीन, मोखण्डी में एक और देवन्दी भाटी में एक कोरोना पॉजिटिव सामने आया है. यह सभी बाड़मेर जिले में दो दिन पूर्व आए थे. जिनके हाल ही में सैंपल लिए गए थे.
पढ़ेंः राजस्थान से मजदूरों को भेजने के लिए किसी भी तरह से बाध्य नहीं किया जा रहा : जोशी
इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है. सभी संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर लाया गया हैं. जिनका इलाज जारी है. वहीं प्रशासन सभी पॉजिटिव आए मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और इनके संपर्क में आने वालों की जानकारी एकत्रित करने में जुटा हैं. उन्होंने आमजन से घर पर रहकर कोरोना से निपटने में सहयोग की अपील भी की है.