ETV Bharat / state

बाड़मेर: महेंद्र खान हत्याकांड मामले में मुस्लिम समाज का धरना समाप्त, प्रशासन से मांगों पर बनी सहमति - राजस्थान न्यूज

महेन्द्र खान हत्याकांड मामले में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रशासन के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया. 21 मार्च को महेंद्र खान का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस पर भी लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे हैं.

mahendra khan murder case,  barmer news
महेंद्र खान हत्याकांड
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 4:24 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). कुसीप गांव के रहने वाले युवक महेन्द्र खान के अपहरण के बाद हत्या करने के मामले में मुस्लिम समाज सहित मानवतावादी संगठनों ने कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. सोमवार को आक्रोशित मुस्लिम समाज व मानवतावादी संगठनों के लोग कस्बे के डॉ. अंबेडकर सर्किल पर शव के साथ धरने पर बैठ गए थे. मंगलवार को मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद पुलिस ने समझाइश कर और ठोस आश्वासन दिया तब जाकर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ.

पढे़ं: आनंदपाल गैंग का सक्रिय सदस्य और पैरोल से फरार आरोपी असलम खां मुंबई से गिरफ्तार

समाज के लोगों ने उपखण्ड अधिकारी को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस मामले में पुलिस पर भी लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे हैं. लोगों ने मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं करने के लिए सिवाना थानाधिकारी को हटाने, पीड़ित परिवार को 25 लाख की आर्थिक सहायता देने, अपहरण व हत्या के मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले को आहोर थाने से सिवाना थाने में ट्रांसफर कर निष्पक्ष जांच करने की मांग की.

महेंद्र खान हत्याकांड

मंगलवार को दिनभर प्रदर्शनकारियों से पुलिस के आलाधिकारियों की वार्ता चली. शाम को दोनों पक्षों में सहमति बन गई और धरना समाप्त हो गया. प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित ने कहा कि विधायक कोष से पीड़ित परिवार को तीन लाख, राजस्व मंत्री द्वारा निजी तौर पर एक लाख रुपये एवं पंचायत समिति के के मार्फ़त तीन-चार लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही आगामी एक सप्ताह में पुलिस द्वारा दर्ज मामले में फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार कर निष्पक्ष जांच की जाए. पीड़ित परिवार की लिखित शिकायत पर सिवाना थानाधिकारी के खिलाफ उपरोक्त दर्ज मामले में कोताही बरतने की जांच कर विभागीय कार्रवाई करने का ठोस आश्वासन दिया गया.

महेंद्र खान का 21 मार्च 2021 को गाड़ी सहित वादनवाड़ी जिला जालोर से अपहरण करके हत्या कर दी गयी थी. जिसका शव रविवार को जोधपुर के कायलाना में फेंक दिया गया था. वारदात में शामिल पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही से आहोर थाना पुलिस जोधपुर पहुंची और सूरसागर थाना पुलिस की मदद से गोताखोरों ने रविवार की शाम को महेंद्र खान का शव बाहर निकलवाया.

सिवाना (बाड़मेर). कुसीप गांव के रहने वाले युवक महेन्द्र खान के अपहरण के बाद हत्या करने के मामले में मुस्लिम समाज सहित मानवतावादी संगठनों ने कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. सोमवार को आक्रोशित मुस्लिम समाज व मानवतावादी संगठनों के लोग कस्बे के डॉ. अंबेडकर सर्किल पर शव के साथ धरने पर बैठ गए थे. मंगलवार को मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद पुलिस ने समझाइश कर और ठोस आश्वासन दिया तब जाकर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ.

पढे़ं: आनंदपाल गैंग का सक्रिय सदस्य और पैरोल से फरार आरोपी असलम खां मुंबई से गिरफ्तार

समाज के लोगों ने उपखण्ड अधिकारी को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस मामले में पुलिस पर भी लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे हैं. लोगों ने मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं करने के लिए सिवाना थानाधिकारी को हटाने, पीड़ित परिवार को 25 लाख की आर्थिक सहायता देने, अपहरण व हत्या के मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले को आहोर थाने से सिवाना थाने में ट्रांसफर कर निष्पक्ष जांच करने की मांग की.

महेंद्र खान हत्याकांड

मंगलवार को दिनभर प्रदर्शनकारियों से पुलिस के आलाधिकारियों की वार्ता चली. शाम को दोनों पक्षों में सहमति बन गई और धरना समाप्त हो गया. प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित ने कहा कि विधायक कोष से पीड़ित परिवार को तीन लाख, राजस्व मंत्री द्वारा निजी तौर पर एक लाख रुपये एवं पंचायत समिति के के मार्फ़त तीन-चार लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही आगामी एक सप्ताह में पुलिस द्वारा दर्ज मामले में फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार कर निष्पक्ष जांच की जाए. पीड़ित परिवार की लिखित शिकायत पर सिवाना थानाधिकारी के खिलाफ उपरोक्त दर्ज मामले में कोताही बरतने की जांच कर विभागीय कार्रवाई करने का ठोस आश्वासन दिया गया.

महेंद्र खान का 21 मार्च 2021 को गाड़ी सहित वादनवाड़ी जिला जालोर से अपहरण करके हत्या कर दी गयी थी. जिसका शव रविवार को जोधपुर के कायलाना में फेंक दिया गया था. वारदात में शामिल पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही से आहोर थाना पुलिस जोधपुर पहुंची और सूरसागर थाना पुलिस की मदद से गोताखोरों ने रविवार की शाम को महेंद्र खान का शव बाहर निकलवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.