बायतु (बाड़मेर). राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक बार फिर से सामूहिक आत्महत्या की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बाड़मेर जिले के बायतु थाना इलाके की राम सरिया गांव में दो मासूम के साथ मां टांके में कूद गई जिससे तीनों की डूबने से मौत हो गई है. घटना की सूचना बायतु थाना पुलिस को दी गई है.
जानकारी के अनुसार बायतु थाना इलाके के राम सरिया गांव में महिला हवा देवी ने दो मासूमों के साथ टांके में कूदकर जान दे दी. हवा देवी का पति गुजरात में काम करता है. महिला ने आत्मघाती कदम उठाने के पहले पति को मोबाइल पर मैसेज भेजकर जानकारी दे दी थी. इसके वह अपनी तीन साल और एक वर्ष की बच्ची को लेकर टांके में कूद गई. जब परिवार के लोगों ने महिला और बच्चों को घर में नहीं देखा तो तलाश शुरू की. तभी तीनों टांके के पानी में उतराते नजर आए जिसके बाद परिवार के लोगों ने अन्य लोगों को सूचना दी. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को निकालने में जुट गई. वहीं आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. घटना की जानकारी महिला के पीहर पक्ष को दे दी गई है. पियर पक्ष के आने का इंतजार किया जा रहा है.
पढ़ें: अजमेरः जायरीनों से भरा मिनी ट्रक पलटा...28 लोग घायल...1 की मौत
बाड़मेर जिले में पिछले कुछ समय से लगातार सामूहिक आत्महत्याओं की घटनाएं सामने आ रही हैं जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. खासतौर से ग्रामीण इलाकों में महिलाएं अपने मासूम बच्चों के साथ पानी के टांके में कूद जा रही है. इन सब बातों को लेकर पुलिस और प्रशासन लगातार घटनाओं को रोकने के लिए अभियान भी चला रहा है लेकिन जमीनी स्तर पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है.