बायतु (बाड़मेर). जिले के बायतु थाना क्षेत्र के जोगासर ग्राम पंचायत के जसनाथ नगर में मंगलवार को एक खेत में बने टांके में 5 साल बच्चा गिर गया. उस बच्चे को निकालने के लिए उसकी मां भी टांके में कूद पड़ी. इस घटनाक्रम में मां-बेटे दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर बायतु थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त घटनाक्रम की जानकारी जुटाई.
दरअसल, मंगलवार को बायतु थाना क्षेत्र के जोगासर ग्राम पंचायत के जसनाथ नगर में मंगलवार को एक खेत में बने पानी के टांके में गिरने से मां बेटे की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी जग्गू राम पूनिया, तहसीलदार सजना राम चौधरी सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर उक्त घटनाक्रम की जानकारी जुटाई.
पढ़ें- जोधपुरः एक ही परिवार के 11 लोगों का हुआ अंतिम संस्कार, माहौल हुआ गमगीन
वहीं घटना की सूचना मृतका के पीहर पक्ष को दी गई. पीहर पक्ष के पहुंचने के बाद मां-बेटे के शवों को टांके से बाहर निकलवाया गया. दोनों शवों को बायतु उप स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया. परिजनों की रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
पढ़ें- जयपुरः बारिश बनी आफत, गांव में भरा पानी और बह गई सड़कें...
तिलवाड़ा निवासी बालाराम पुत्र रूगनाथराम जाट ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पुत्री रमादेवी की शादी 6 वर्ष पूर्व जोगासर निवासी मोहनलाल पुत्र रामाराम जाट के साथ हुई थी. मंगलवार को रमादेवी अपने बच्चे देवेंद्र के साथ खेत में गई थी. इस दौरान देवेंद्र पानी के टांके में गिर गया. अपने बच्चे को बचाने वो भी टांके में कूद गई. पानी में डूबने से मां-बेटे की मौत हो गई.