ETV Bharat / state

बाड़मेर में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन से कई स्कूलों को दिया गया मॉर्डन रूप - बाड़मेर के विद्यालयों में शैक्षिक नवाचार

बाड़मेर के शिव उपखंड में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन से अध्यापकों ने खुद भामाशाहों के सहयोग से विद्यालयों में शैक्षिक नवाचारों से विद्यालय की दशा बदल दी है. जिसमें नवाचारों की पहल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आगोरिया के संस्था प्रधान श्रवण जांगिड़ ने की.

बाड़मेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, barmer news, rajasthan news
बाड़मेर में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन से कई स्कूलों को दिया गया मॉर्डन रूप
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 10:18 PM IST

बाड़मेर. जिले के शिव उपखंड में विषम परिस्थितियों में भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन से अध्यापकों ने स्वयं भामाशाहों के सहयोग से विद्यालयों में शैक्षिक नवाचारों से विद्यालयों की दशा और दिशा ही बदल दी है. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद शर्मा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अमरदान चारण, लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित के मार्गदर्शन में नवाचारों की पहल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आगोरिया के संस्था प्रधान श्रवण जांगिड़ ने की.

पढ़ें: Special: कोरोना की दूसरी लहर का डर, जो पहले वैक्सीन लगवाने से बच रहे थे, अब नजर आ रहे कतार में

उन्होंनें अपने विद्यालय में रंग रोगन, चित्रकारी, गार्डन, झूले, स्मार्ट क्लास रूम अनेक प्रकार के नवाचार किए. जिससे इस विद्यालय को रोल मॉडल स्कूल का नाम दिया गया. जिसकी प्रेरणा से आज शिव ब्लॉक के अनेक विद्यालयों में नवाचार किए गए हैं. इसके अलावा शिव ब्लॉक बाड़मेर जिले की रैंकिंग में पहले पायदान पर आ गया है.

नवाचार करने वाले विद्यालय एवं अध्यापक

  • राउप्रावि आगोरिया-श्रवण जांगिड़
  • आदर्श बस्ती-भानुप्रताप सिंह
  • भंवरीसर-रजमान खान
  • कुम्हार की ढाणी-राजूदान
  • अमर सिंह की ढाणी-ओमाराम
  • राप्रावि कुम्हारों की ढाणी ओमप्रकाश
  • बाकानी मेगवालो की ढाणी- मुकेश कुमार
  • विरध सिंह की ढाणी-कुलदीप सिंह
  • कल्याणपुरा-वीरमा राम
  • रा मा वि थूम्बली-योगेश शर्मा

इसी प्रकार अनेकोंं विद्यालयों में महात्मा गांधी वाटिका बनाई गई है. वहीं, शिव ब्लॉक नवाचारों के साथ-साथ शैक्षिक गतिविधियो में भी सबसे आगे है.

चौहटन में छात्र -छात्राओं ने गुलाल और अबीर से होली खेली...

बालिका आदर्श विद्या मंदिर चौहटन में शनिवार को छात्र -छात्राओं ने विद्यालय परिसर में गुलाल और अबीर से होली खेली. होली पर्व के एक दिन पहले विद्यालय में बालिकाओं और शिक्षिकाओं ने होली खेलकर आदर्श तरीके से होली खेलने का संदेश दिया. उन्होंने एक दूसरे को गुलाल और अबीर लगाकर और होली के आदर्श गीत गाते हुए रंगों के पर्व होली की शुभकामनाएं दी. बालिका आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश शर्मा ने इस दौरान अपने उद्बोधन में होली के पर्व का महत्व बताते हुए कीचड़ और गंदगी की से दूर रहते हुए आदर्श तरीके से गुलाल व अबीर से एक दूसरे के साथ स्नेह और प्रेम से आदर्श होली खेलने का संदेश दिया.

बाड़मेर. जिले के शिव उपखंड में विषम परिस्थितियों में भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन से अध्यापकों ने स्वयं भामाशाहों के सहयोग से विद्यालयों में शैक्षिक नवाचारों से विद्यालयों की दशा और दिशा ही बदल दी है. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद शर्मा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अमरदान चारण, लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित के मार्गदर्शन में नवाचारों की पहल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आगोरिया के संस्था प्रधान श्रवण जांगिड़ ने की.

पढ़ें: Special: कोरोना की दूसरी लहर का डर, जो पहले वैक्सीन लगवाने से बच रहे थे, अब नजर आ रहे कतार में

उन्होंनें अपने विद्यालय में रंग रोगन, चित्रकारी, गार्डन, झूले, स्मार्ट क्लास रूम अनेक प्रकार के नवाचार किए. जिससे इस विद्यालय को रोल मॉडल स्कूल का नाम दिया गया. जिसकी प्रेरणा से आज शिव ब्लॉक के अनेक विद्यालयों में नवाचार किए गए हैं. इसके अलावा शिव ब्लॉक बाड़मेर जिले की रैंकिंग में पहले पायदान पर आ गया है.

नवाचार करने वाले विद्यालय एवं अध्यापक

  • राउप्रावि आगोरिया-श्रवण जांगिड़
  • आदर्श बस्ती-भानुप्रताप सिंह
  • भंवरीसर-रजमान खान
  • कुम्हार की ढाणी-राजूदान
  • अमर सिंह की ढाणी-ओमाराम
  • राप्रावि कुम्हारों की ढाणी ओमप्रकाश
  • बाकानी मेगवालो की ढाणी- मुकेश कुमार
  • विरध सिंह की ढाणी-कुलदीप सिंह
  • कल्याणपुरा-वीरमा राम
  • रा मा वि थूम्बली-योगेश शर्मा

इसी प्रकार अनेकोंं विद्यालयों में महात्मा गांधी वाटिका बनाई गई है. वहीं, शिव ब्लॉक नवाचारों के साथ-साथ शैक्षिक गतिविधियो में भी सबसे आगे है.

चौहटन में छात्र -छात्राओं ने गुलाल और अबीर से होली खेली...

बालिका आदर्श विद्या मंदिर चौहटन में शनिवार को छात्र -छात्राओं ने विद्यालय परिसर में गुलाल और अबीर से होली खेली. होली पर्व के एक दिन पहले विद्यालय में बालिकाओं और शिक्षिकाओं ने होली खेलकर आदर्श तरीके से होली खेलने का संदेश दिया. उन्होंने एक दूसरे को गुलाल और अबीर लगाकर और होली के आदर्श गीत गाते हुए रंगों के पर्व होली की शुभकामनाएं दी. बालिका आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश शर्मा ने इस दौरान अपने उद्बोधन में होली के पर्व का महत्व बताते हुए कीचड़ और गंदगी की से दूर रहते हुए आदर्श तरीके से गुलाल व अबीर से एक दूसरे के साथ स्नेह और प्रेम से आदर्श होली खेलने का संदेश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.