बाड़मेर. ईटीवी भारत में मस्कुलर डिस्ट्रॉफी बीमारी से ग्रसित पूर्व क्रिकेटर बाबूलाल की दर्द भरी दास्तान की खबर चलाई जाने के बाद कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लिया था और स्थानीय मेडिकल टीम ने पहुंच कर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी और रिपोर्ट को जुटाया था. वहीं अब बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने रविवार को नेहरू नगर स्थित पूर्व क्रिकेटर बाबू लाल जाखड़ के निवास पर पहुंचकर उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि बाबूलाल जाखड़ एक दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है आज यहां आकर बाबूलाल से उनकी इस बीमारी के बारे में जानकारी ली है. उन्होंने बताया है कि कुछ रिपोर्ट जो भेजी गई है उसके आने के बाद ही पता चल पाएगा कि इस बीमारी का इलाज है या नहीं. उन्होंने कहा कि हम बाबूलाल जाखड़ कैलाश में लगने वाले पैसों के घर में कोई कमी नहीं आने देंगे.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी चिंतित है. कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देशों के बाद चिकित्सक टीम यहां पहुंचकर उनके स्वास्थ्य और उनकी ओर से तब तक करवाई गई जांच रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली थी. उन्होंने कहा कि सरकार भामाशाह सभी के मदद से बाबूलाल जाखड़ इलाज में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने देंगे. इस दौरान पाली नगर परिषद के सभापति दिलीप माली, बाड़मेर ग्रामीण उप प्रधान छोटू सिंह पंवार समेत कई कांग्रेसी विधायक के साथ मौजूद रहे.
पूर्व क्रिकेटर बाबूलाल जाखड़ ने बताया कि विधायक मेवाराम जैन ने आज आवास पर पहुंचकर मेरे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और साथ ही उन्होंने सरकारी स्तर पर इलाज करवाने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि मेरी रिपोर्ट बेंगलोर भेजी हुई है, 2 सप्ताह बाद आने के बाद पता चलेगा कि इस बीमारी का इलाज यहां है या नहीं उसके बाद ही लाख की प्रक्रिया के बारे में पता चल पाएगा.
पढ़ेंः Women's Day Special: 'जब तक समाज की मानसिकता नहीं बदलेगी तब तक महिलाओं के साथ अत्याचार होता रहेगा'
गौरतलब है कि पूर्व क्रिकेटर करीब 10 सालों से और उनकी बहन वाली 13 वर्षों से इस दुर्लभ बीमारी की चपेट में है, जिसकी वजह से मानो भाई-बहन की जिंदगी बोझ बन गई है. बता दें कि बाबूलाल जाकर अच्छे क्रिकेटर रह चुके हैं. अंडर 17 अंडर 19 और लक्ष्मण सिंह ट्रॉफी में उम्दा प्रदर्शन किया है. जाखड़ ने लगातार 15 साल तक बाड़मेर क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व भी किया बाबूलाल खेल के साथ-साथ राजनीतिक में भी सक्रिय रहे.