बाड़मेर. वर्तमान में मध्य प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम के बीच सबकी नजरें कांग्रेस शासित राजस्थान पर टिकी हुई है. क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट कई बार अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े करते हुए नजर आए हैं. लिहाजा सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा भी जोरों पर है. वहीं इस बीच लगातार तीन बार विधायक चुने गए वरिष्ठ विधायक मेवाराम जैन का कहना है कि, राजस्थान में ऐसा कुछ नहीं होगा. जिस तरीके से बीजेपी ने मध्यप्रदेश में किया है वह लोकतंत्र के खिलाफ है लेकिन इसका जवाब जल्द ही बीजेपी को मिलेगा.
ये पढ़ेंः कमलनाथ सरकार पर संकट बरकरार, करीब 80 विधायक ही पहुंचे राजस्थान
वहीं इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार अपने 5 साल पूरे करेगी, इस बात में कोई दो राय नहीं है. जब उनसे सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बारे में पूछा गया तो उनका साफ तौर पर कहना था कि यह सब मीडिया की बनाई हुई बातें है. जबकि हकीकत तो यह है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार साथ ही उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के नेतृत्व में सरकार और संगठन दोनों अच्छे तरीके से काम कर रहे हैं.