बाड़मेर. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी ने अपने खत में लिखा है कि जिस तरीके से दूसरी लहर की चपेट में आने से ऐसे कई परिवार के मुखिया हैं, जो कि इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं, उनके परिवार के लिए गुजारा करना मुश्किल है. सरकार को ऐसे परिवारों को तत्काल प्रभाव से दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए.
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया था. उसके बाद से ही हेमाराम चौधरी बाड़मेर निवास पर अपने गुडामालानी सहित बाड़मेर जिले के समर्थकों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं. साथ ही अपने विधानसभा में कोविड-सेंटर को लेकर लगातार लोगों से जानकारी लेकर समस्याओं का निवारण कर रहे हैं.
पढ़ें : हेमाराम चौधरी के इस्तीफे की क्या रही वजह, जानें विस्तार से
वहीं, पिछले 72 घंटे में हेमाराम चौधरी से उनके निवास पर गुडामालानी के तकरीबन 5 दर्जन बड़े नेताओं ने मुलाकात की है. साथ ही हेमाराम चौधरी से इस्तीफा वापस लेने की मांग की है. वहीं, हेमाराम अपने समर्थकों से अपने इलाकों में कोविड-19 महामारी को लेकर जानकारी ले रहे हैं. उन्होंने अपने विधानसभा के प्रशासन अधिकारियों और डॉक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है.