बाड़मेर. जिले के नागाणा थाना इलाके के बादरा गांव में सोमवार को एक महिला का शव (Woman body found in bushes) मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. वहीं मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
जानकारी के अनुसार चोख़ला गांव निवासी एक महिला बीते कुछ दिनों से लापता थी. उसका शव सोमवार को बांदरा गांव के पास मिला है. बताया जा रहा है कि महिला करीब 7 दिन पहले अपने जेठ के लड़के के साथ घर से गई थी. जिसके बाद वापस घर नहीं लौटी ऐसे में परिवार के लोगों ने थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. वहीं सोमवार को उसका शव मिला है. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह के अनुसार 11 अप्रैल को नागाणा थाने में एक महिला के गुमशुदगी दर्ज हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने एक युवक को दस्तयाब कर उसे पूछताछ की. जिसमें युवक से मिली जानकारी के आधार पर तलाश शुरू की गई. वहीं सोमवार को बांदरा गांव के पास शव मिला है. पुलिस ने इस मामले की हर एंगल से जांच शुरू कर दी है.