बाड़मेर. कांग्रेस के उप प्रधान के घर पर हमले का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए है. जिसमें कुछ लोग घर के बाहर आते हैं और उसके बाद अचानक कहासुनी होती है. इस दौरान मारपीट शुरू हो जाती है और देखते ही देखते एक दर्जन से ज्यादा लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन के करीबी और उप प्रधान छोटू सिंह के घर पर रविवार रात्रि में हमला हो गया था. जिसमें उप प्रधान और उनके दोनों भाइयों को चोट लगी थी. जिसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दी गई थी, जिस पर पुलिस जांच कर रही है.
ऐसा बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर यह विवाद शुरू हुआ और उसके बाद यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि कुछ लोगों ने उप प्रधान के घर पर आकर हमला कर दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और आज सुबह सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है.
पढ़ें : जयपुर में 7 वर्षीय बच्चे में ब्लैक फंगस का पहला मामला, जेके लोन अस्पताल में भर्ती
इस मामले में उप प्रधान छोटू सिंह की ओर से सदर थाने में रिपोर्ट दी गई है. जिसमें करीब दो दर्जन नामजद आरोपी बताए गए हैं. पुलिस अब इस पूरे मामले में जांच कर रही है, लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप पर किसी टिप्पणी को लेकर यह पूरी घटना घटित हुई है. अब पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. वहीं, उप प्रधान छोटू सिंह का कहना है कि पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे नहीं तो इस मामले में मेरे समर्थक प्रदर्शन करेंगे.