बाड़मेर. जिले के रागेश्वरी थाना इलाके में एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला (Minor girl molesting Case in Barmer) सामने आया है. पीड़िता के पिता ने मामले को लेकर थाने में रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है.
पीड़ित के पिता ने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री 10वीं की छात्रा है. स्कूल जाने के दौरान रास्ते में तीन नामजद लोग उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करते हैं और एक आरोपी जबरदस्ती जादू टोना का प्रसाद खिलाकर बच्ची के साथ गलत हरकतें करता है.
पीड़ित पिता के अनुसार बच्ची ने जब अपने साथ हुए घटनाक्रम को बताया तो बच्ची की बदनामी के डर से सामाजिक स्तर पर मोजूद लोगों से आरोपी की शिकायत की, लेकिन इसके बावजूद वो नहीं मानें जिसके चलते मजबूरन उन्हे कानून का सहारा लेना पड़ा. उन्होने रागेश्वरी थाने में मामला दर्ज करवाया है जिसमें उन्होने बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कि है.
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर दोस्ती कर विवाहिता से दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर हड़पे 5 लाख
थाना अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि एक नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने और अश्लील हरकत की वारदात को अंजाम देने का मामला दर्ज करवाया गया है, फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.