बालोतरा (बाड़मेर). वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई अपने एक दिवसीय निजी कार्यक्रम के लिए बालोतरा पहुंचे. जहां उन्होंने एक शादी समारोह में शिरकत की और उससे पहले शहर के डाक बंगले में स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने मंत्री का स्वागत किया. इस दौरान मंत्री सुखराम मीडिया से भी रूबरू हुए. उन्होंने कहा की इस समय टिड्डी के हमले से किसानों की फसलें चौपट हो रही है.
एक टिड्डी का बड़ा दल कल विपरीत हवा होने के कारण पाकिस्तान से ओर आया. सरकार किसानों के लिए हर सम्भव सहयोग कर रही है. वहीं, जिले के प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी बाड़मेर जैसलमेर में लगातार टिड्डी को मारने के लिए किसान सेना के साथ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच रहे है. उन्होंने कहा कि मैंने भी अपने क्षेत्र का दौरा कर किसानों को दवाई सहित अन्य सामग्री निशुल्क उपलब्ध करवाई है.
मंत्री विश्नोई ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के साथ है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संवेदनशील है, जिन्होंने तीन जिलों का दौरा करते हुए टिड्डी प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया था. वहीं, सरकार की ओर से किसानों के लिए कार्य किया जा रहा है.
पढ़ें- 21 साल से हो रही थी सीडीएस नियुक्त करने की मांग, मोदी जी ने झटके में पूरी कीः राजनाथ सिंह
इस दौरान उन्होंने जिले में हुए पेंथर के शिकार पर कहा, कि मुझे अभी इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है. एक बार अधिकारियों से मैंने बात की थी. लेकिन अभी मुझे पूरी जानकारी नहीं है, क्या कार्रवाई हुई. वहीं, प्रदूषण को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार हर संभव प्रयास करते हुए नजर आ रही है. स्थानीय उद्यमियों को भी पहल की जरूरत है, उन पर बार-बार एनजीटी का डंडा चल रहा है, सरकार उद्यमियों के साथ है.
वहीं, टिड्डी के हमले से किटनोद में किसान की मौत पर उन्होंने कहा, कि सरकार की ओर से उस परिवार की सहायता की जाएगी. सरकार टिड्डी हमले पर सजगता के साथ कार्य कर रही है. दवाइयों का छिड़काव करते हुए टिड्डियों को मारा जा रहा है.
वन एवं पर्यावरण मंत्री ने डाक बंगले में वन और प्रदूषण बोर्ड अधिकारियों से फीडबैक भी लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान कांग्रेस जिला कोषाध्यक्ष नरेश ढ़ेलडिया, चंपालाल सुंदेशा, रावताराम माली, श्रवण कुमार, मोतीलाल, सुरेश कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.